
खबर रफ़्तार, पुन्हाना (नूंह): पिता का आरोप है कि बेटा अपनी सौतेली मां को लेकर फरार हो गया। रामकिशन ने बताया कि उनके बेटे की उम्र 17 वर्ष है और उनकी पत्नी की उम्र 40 वर्ष है। जिन्होंने मां-बेटे के पवित्र रिश्ते को तार-तार कर दिया।
हरियाणा के नूंह के पुन्हाना के शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक अपनी सौतेली मां को लेकर फरार हो गया। पीड़ित पति भागी हुई अपनी पत्नी व बेटे की तलाश में करीब 3 महीने से पुलिस के चक्कर काट रहा है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिसके बाद पीड़ित ने सीएम विंडो के मार्फत मुख्यमंत्री को शिकायत भेज कर दोनों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित का कहना है कि उसका बेटा कुछ माह पहले ही अपने ननिहाल से उनके पास रहने के लिए आया था। जो अपनी सौतेली मां को लेकर फरार हो गया।
इसके बाद बेटा अपनी सौतेली मां को लेकर फरार हो गया। रामकिशन ने बताया कि उनके बेटे की उम्र 17 वर्ष है और उनकी पत्नी की उम्र 40 वर्ष है। जिन्होंने मां-बेटे के पवित्र रिश्ते को तार-तार कर दिया। पीड़ित ने इस बाबत पुन्हाना सिटी थाना में भी शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
आरोप है कि जब भी वो थाने में जाता है तो सिटी थाना पुलिस दोनों के कोर्ट मैरिज करने की बात कहती है। लेकिन अभी उनके लड़के की उम्र केवल 17 वर्ष है। उनका कहना है कि इसलिए कोर्ट मैरिज नहीं हो सकती। फिलहाल पीड़ित ने एक शिकायत मुख्यमंत्री को भेजकर कार्रवाई की मांग की है।
+ There are no comments
Add yours