देहरादून में होगी 38वें राष्ट्रीय खेलों के स्टेट गेम्स की शुरुआत, इस बार शामिल होगा योग भी

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, हल्द्वानी: खेल विभाग ने 38वें राष्ट्रीय खेलों से पहले होने वाले स्टेट गेम्स की तिथि निदेशालय ने जारी कर दी है। स्टेट गेम्स का उद्घाटन 24 जुलाई को परेड ग्राउंड से किया जाएगा। इसके बाद पहले चरण में 24 से 29 जुलाई तक देहरादून में बैडमिंटन, टीटी, बास्केटबाल, जूडो, जिम्नास्टिक, वेटलिफ्टिंग, पावरलिफ्टिंग, बाक्सिंग व वुशु प्रतियोगिताएं होंगी।

प्रदेश में प्रस्तावित 38वें राष्ट्रीय खेलों में पहले 34 खेल शामिल किए गए थे। अब इसकी संख्या 40 कर दी गई है। प्रदेश के छह जिलों देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, नैनीताल, ऊधम सिंह नगर व चंपावत जिले में राष्ट्रीय खेलों से पहले राज्य गेम्स होंगे। इसमें प्रदर्शन के आधार पर उत्तराखंड की 40 खेलों की अलग-अलग बालक व बालिका वर्ग की टीमें चुनी जाएंगी।
खेल निदेशक जितेंद्र कुमार सोनकर ने सभी जिला क्रीड़ा अधिकारियों को स्टेट गेम्स की तैयारी करने के निर्देश दे दिए हैं।

हरिद्वार व नई टिहरी में होंगे सात खेल

नौ से 12 अगस्त तक हरिद्वार व नई टिहरी जिले में स्टेट गेम्स का दूसरा चरण होगा, जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम हरिद्वार में हाकी खेली जाएगी। वहीं, टिहरी झील में कयाकिंग, कैनोइंग व रोइंग का आयोजन होगा। शिवपुरी में बीच वालीबाल, बीच हैंडबाल, बीच कबड्डी व बीच फुटबाल खेला जाएगा।

गढ़वाल में तीसरे चरण में होंगी ये प्रतियोगिताएं

देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज रायपुर में 22 से 29 अगस्त को एथलेटिक्स, शूटिंग, इक्वेस्ट्रियन, रग्बी सेवन व लानबाल का आयोजन होगा। राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में तीरंदाजी, परेड ग्राउंड में लान टेनिस वपौंदा में गोल्फ का आयोजन किया जाएगा।

कुमाऊं की पहले चरण की स्पर्धा नैनीताल जिले में

नैनीताल जिले में पहला चरण सात से 14 अगस्त तक होगा। इसमें हल्द्वानी व गौलापर स्टेडियम में फुटबाल, अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में माडर्न पैंटाथलान, एक्वेटिक्स, साइकिलिंग प्रतियोगिता होगी। वहीं, चंपावत जिले की शारदा नदी में सलालम व राफ्टिंग स्पर्धा होगी। दूसरा चरण 30 जुलाई से चार अगस्त तक होगा, जिसमें खो-खो, ताइक्वांडो व स्क्वैस स्पर्धा होगी।

यूएस नगर में पांच से 12 अगस्त तक होंगी स्पर्धाएं

ऊधम सिंह नगर जिले के स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर में हैंडबाल, वालीबाल, तलवारबाजी व मलखंभ का आयोजन होगा। वहीं हरिद्वार जिले में आयोजित चतुर्थ चरण 14 से 19 अगस्त तक रोशनाबाद स्टेडियम में कुश्ती हाल, कबड्डी व योग का आयोजन किया जाएगा।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours