
ख़बर रफ़्तार, देहरादून: 25 साल में उत्तराखंड की जमीन पर पड़ी 80 हजार उद्योगों की बुनियाद पड़ी। 2003 से प्रदेश में औद्योगिक विकास को रफ्तार मिली। उद्योगों में 25 प्रतिशत पूंजी निवेश बढ़ा।

उत्तराखंड राज्य गठन के 25 साल पूरे होने पर नौ नवंबर को रजत जयंती वर्ष मनाया जाएगा। इन 25 साल में राज्य ने तेजी से औद्योगिक विकास किया है। राज्य की जमीन पर 80 हजार नए उद्योगों की बुनियाद पड़ी। इससे पूंजी निवेश में 25 प्रतिशत बढ़ोतरी होने के साथ ही 10 गुना रोजगार भी बढ़ा है।

+ There are no comments
Add yours