फ्लॉप फिल्म से शुरू किया करियर, आज बॉलीवुड पर करता है राज, इस हैंडसम हीरो को पहचाना क्या?

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली:  सिनेमा जगत में यूं तो कई कलाकार आते हैं, मगर नाम कम ही कमा पाते हैं। 12 साल पहले एक ऐसा ही कलाकार बॉलीवुड में आया। दुबला-पतला और सांवला रंग…, पहली फिल्म में छोटा-मोटा रोल किया लेकिन दूसरी फिल्म में लीड रोल निभाकर सभी का ध्यान खींचा। भले ही पहली फिल्म हिट न हो पाई हो, लेकिन अपने अभिनय का लोहा तो मनवा ही लिया था।

एक्टर के बचपन की फोटो वायरल

आज इस हैंडसम हंक का बर्थडे है। सोशल मीडिया पर एक्टर के बचपन की फोटो वायरल हो रही है। फोटो में दिख रहा ये छोटा सा बच्चा आज सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक है। इस एक्टर को 5 साल पहले नेशनल अवॉर्ड (National Awards) जीता था। पिछले साल ही इस हीरो ने एक बायोपिक दी जो ज्यादा बिजनेस भले ही न कर पाई हो लेकिन अपने किरदार के लिए उन्होंने तारीफें बहुत बटोरी। अभी भी आपने नहीं पहचाना?

Vicky Kaushal

भाई ने विश किया बर्थडे

फोटो में दिख रहा ये क्यूट बच्चा कोई और नहीं बल्कि विक्की कौशल (Vicky Kaushal) है। आज उनका 36वां बर्थडे है। इस खास मौके पर उनके भाई सनी कौशल (Sunny Kaushal) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अभिनेता के एक बचपन और दूसरी बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं। फोटोज के साथ सनी ने कैप्शन में लिखा, “36 सालों में ज्यादा तो कुछ नहीं बदला। हैप्पी बर्थडे क्यूटी।”

Vicky kaushal birthday

विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्में

‘सैम बहादुर’ से तारीफें बटोरने वाले विक्की कौशल अपनी आगामी फिल्मों के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं। वह जल्द ही ‘छावा’ (Chhaava) में नजर आएंगे। इसके अलावा अभिनेता के पास संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ (Love and War) भी है, जिसमें वह आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगे। विक्की की अपकमिंग फिल्मों में ‘बैड न्यूज’ का नाम भी शामिल है। वह तृप्ति डिमरी के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगे।

यह भी पढ़ें- मतदाताओं को यश गुप्ता की चुनौती मामले में सुनवाई, लोगों ने मसूरी नगर पालिका में काटा हंगामा

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours