
ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली। एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 20 फरवरी से 30 मार्च 2024 तक किया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद 3 अप्रैल को एसएससी की ओर से प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी गई थी जिस पर अभ्यर्थी 10 अप्रैल तक आपत्ति दर्ज कर सकते थे। अब उम्मीदवारों को इस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी होने का इंतजार है जो जल्द ही खत्म हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एसएससी की ओर से जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती का रिजल्ट कभी भी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर घोषित किया जा सकता है।
जिन उम्मीदवारों ने निर्धारित अंतिम तिथि तक आंसर की पर आपत्ति दर्ज की है उनकी आपत्तियों का निराकरण एसएससी की ओर से गठित विशेषज्ञों की टीम द्वारा किया जाएगा। इसके बाद फाइनल आंसर की के आधार पर रिजल्ट तैयार कर घोषित किया जाएगा।
- एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती रिजल्ट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके सबमिट करना होगा।
- जानकारी भरते ही रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
कितना रह सकता है कटऑफ?
अनुमान के मुताबिक इस वर्ष अनरिजर्व कैटेगरी के लिए 140-150, ओबीसी के लिए 137-147, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 135-145, एससी के लिए 130-140 एवं एसटी के लिए 120 से 130 रहने की उम्मीद है। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
+ There are no comments
Add yours