खबर रफ़्तार, लखनऊ: यूपी में बारिश का दौर जारी है। शनिवार के लिए मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश सहित पूरे सूबे के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
उत्तर प्रदेश के तराई समेत विभिन्न इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश का सिलसिला जारी है। माैसम विभाग के मुताबिक अब मानसूनी बारिश का जोर पूर्वी तराई इलाकों श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज की ओर शिफ्ट होगा। साथ ही पूर्वांचल के इलाके में भी अच्छी बारिश के संकेत हैं।
माैसम विभाग की ओर से शनिवार के लिए तराई और पूर्वांचल क्षेत्र के 24 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 51 अन्य जिलों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी है।
 
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            
 
                 
                                     
                                     
                                     
                             
                             
                             
                                                         
                                
                         
                                                 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                
+ There are no comments
Add yours