देहरादून में ₹ 78 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, यूपी से जुड़े हैं तार

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, देहरादून: नशा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में एसटीएफ की एएनटीएफ टीम ने थाना नेहरु कॉलोनी क्षेत्र से एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर के कब्जे से 263 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. बाजार में स्मैक की कीमत 78 लाख रुपए बताई जा रही है. नशा तस्कर सहारनपुर से आकर देहरादून में किराए पर रहता था और वह अपने एजेंटों के माध्यम से छात्रों को स्मैक बेचता था.

मिली जानकारी के अनुसार थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए जोगीवाला बैरियर हरिद्वार रोड से नशा तस्कर शाहिद मलिक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 263 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. तस्कर शाहिद ने पूछताछ में बताया कि बरामद की गई स्मैक को वह बरेली (उत्तर प्रदेश) से लेकर आता था. शाहिद ने एसटीएफ को अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम बताएं हैं, जिन पर अलग से कार्रवाई की जाएगी.

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि इस साल अब तक एसटीएफ की एएनटीएफ टीम द्वारा 41 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. तस्करों के कब्जे से 14 करोड़ 15 लाख 40 हजार रुपये की स्मैक, 39 लाख 61 हजार रुपये मूल्य की चरस, 10 लाख रुपये का गांजा, 15 लाख रुपये का डोडा पोस्त, 5 लाख 32 हजार रुपये की अफीम और करीब 4.50 लाख रुपये की एमडी और लगभग 15 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की गई है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours