हरिद्वार के रानीपुर मोड़ पर फिर भरा पानी, फंस गया छोटा लोडर, फाइलों में अटकी 15 करोड़ की योजना

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, हरिद्वार: देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश से रानीपुर मोड़ पर जलभराव हो गया. जलभराव में एक छोटा लोडर वाहन फंस गया. वाहन चालक पानी से गुजर रहा था, लेकिन अंदाजा नहीं लगा पाया कि कितना पानी भरा है. लिहाजा वाहन बीच में ही बंद हो गया. इसके साथ ही स्थानीय लोगों को आवाजाही में परेशानी उठानी पड़ी. इसी के साथ एक बाइक सवार भी पानी के बीच से पैदल बाइक निकालता हुआ दिखाई दिया.

बता दें कि प्रशासन ने रानीपुर मोड़ की वर्षों पुरानी समस्या के समाधान के लिए 15 करोड़ रुपए की योजना बनाई थी. लेकिन यह योजना केवल फाइलों में ही अटकी हुई है. आज तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. इस बरसात में भी लोगों को इसी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. अभी मानसून सीजन की शुरुआत में ये हाल है तो आगे का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है.

स्थानीय निवासियों का कहना है कि हर साल रानीपुर मोड़ पर जल भराव की स्थिति बनती है. इसके बावजूद भी प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देता है. जब जल भराव होता है, तब इसकी समस्या का निदान करने के लिए बातें उठती हैं, लेकिन जब बारिश का सीजन खत्म हो जाता है तो उसके बाद काम सिर्फ फाइलों में ही कार्य चलता रहता है. धरातल पर कोई भी कार्य नहीं होता है.

बताते चलें कि उत्तराखंड का हरिद्वार जिला बाढ़ को लेकर काफी संवेदनशील है. यहां गंगा बहती है. मानसून में यहां बाढ़ का सामना करना पड़ता है. मानसून आने के दिन ही यहां बाढ़ का रौद्र रूप देखने को मिला था. कई कारें पानी में बह गई थीं. कार बहने की तस्वीरें पूरी दुनिया में वायरल हुई थीं.

ये भी पढ़ें:- केदारनाथ हाईवे पर फाटा के पास पहाड़ से आया मलबा, कई घंटे बाद शुरू हुई यात्रा

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours