ख़बर रफ़्तार, हरिद्वार: देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश से रानीपुर मोड़ पर जलभराव हो गया. जलभराव में एक छोटा लोडर वाहन फंस गया. वाहन चालक पानी से गुजर रहा था, लेकिन अंदाजा नहीं लगा पाया कि कितना पानी भरा है. लिहाजा वाहन बीच में ही बंद हो गया. इसके साथ ही स्थानीय लोगों को आवाजाही में परेशानी उठानी पड़ी. इसी के साथ एक बाइक सवार भी पानी के बीच से पैदल बाइक निकालता हुआ दिखाई दिया.
बता दें कि प्रशासन ने रानीपुर मोड़ की वर्षों पुरानी समस्या के समाधान के लिए 15 करोड़ रुपए की योजना बनाई थी. लेकिन यह योजना केवल फाइलों में ही अटकी हुई है. आज तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. इस बरसात में भी लोगों को इसी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. अभी मानसून सीजन की शुरुआत में ये हाल है तो आगे का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है.
बताते चलें कि उत्तराखंड का हरिद्वार जिला बाढ़ को लेकर काफी संवेदनशील है. यहां गंगा बहती है. मानसून में यहां बाढ़ का सामना करना पड़ता है. मानसून आने के दिन ही यहां बाढ़ का रौद्र रूप देखने को मिला था. कई कारें पानी में बह गई थीं. कार बहने की तस्वीरें पूरी दुनिया में वायरल हुई थीं.
+ There are no comments
Add yours