ब्वॉयफ्रेंड Rahul Mody के साथ डांस करती दिखीं Shraddha Kapoor, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली : एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) पिछले कुछ दिनों से अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है। कहा जा  रहा है कि  एक्ट्रेस ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के राइटर राहुल मोदी (Rahul Mody) को डेट कर रही हैं।

इस बीच इस रूमर्ड कपल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों डांस करते नजर आ रहे हैं। राहुल अपने गर्लफ्रेंड को भीड़ से भी बचाते नजर आ रहे हैं।

श्रद्धा और राहुल का डांस

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रद्धा कपूर अपने रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड राहुल मोदी के साथ हॉलीवुड सिंगर रिहाना के कॉन्सर्ट में शामिल हुई थी। ऐसे में इस कपल का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें ये कपल रिहाना के गानों पर झूमता नजर आ रहा है। इस दौरान श्रद्धा बेहद खुश नजर आ रही हैं। इस मौके पर ये कपल ऑल ब्लैक लुक में नजर आ रहे हैं।

श्रद्धा कपूर ने किया रिलेशन कंफर्म ?

 श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) का ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के राइटर राहुल मोदी के साथ उनका नाम पिछले काफी वक्त से जुड़ तो रहा था, लेकिन इस रूमर्ड कपल ने कुछ कंफर्म नहीं किया। होली के मौके पर को श्रद्धा ने अपनी कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसे देखकर लगा कि अभिनेत्री कंफर्म करना चाह रही हैं।

इन तस्वीरों में श्रद्धा आराम से बैड पर लेटी हुई हैं। हर एक फोटो में वह अलग अलग एक्सप्रेशन देते हुए नजर आ रही हैं और गले में पहने ‘R’ अक्षर के पेंडेंट को पूरा-पूरा फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं, जिसने लोगों का पूरा-पूरा ध्यान खींच लिया। इन तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा, “कुछ नहीं, श्रृंडे है तो कुछ नहीं कर रही।

फिल्म के सेट पर हुई थी मुलाकात

श्रद्धा और राहुल के बीच प्यार का फूल फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के सेट खिला था। एक तरफ जहां श्रद्धा फिल्म की हीरोइन थी तो वहीं राहुल इसके राइटर थे। यहीं से दोनों की नजदीकियां बढ़ी थी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours