ख़बर रफ़्तार, देहरादून: अब जिला पूर्ति कार्यालयों में भी सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे। यहां उपभोक्ता सेल्फी लेने के साथ ही खाद्यापूर्ति विभाग की योजनाओं की जानकारी ले सकते हैं। सेल्फी प्वाइंट बनाने के लिए फिलहाल देहरादून जिले की 12 सरकारी सस्ता गल्ला दुकानों को चिह्नित किया गया है।
भारतीय खाद्य निगम ने जिला पूर्ति कार्यालय को निर्देशित किया था कि अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को खाद्यापूर्ति विभाग की योजनाओं का लाभ दिया जाए। इसके लिए सरकारी सस्ता गल्ला की दुकानों में सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएं। इसी क्रम में देहरादून जिले में 12 सस्ता-गल्ला दुकानों को चिह्नित किया गया है।
डीएसओ (डिस्ट्रिक्ट सप्लाई आफिसर) केके अग्रवाल ने बताया कि देहरादून जिले में चकराता के राशन विक्रेता राहुल चांदना, कालसी के राजेंद्र, विकासनगर के बलबीर सिंह, सहसपुर चंद्रबनी के विशाल कुमार, सेलाकुई के नीरज कुमार, ऋषिकेश में मीना नगर के संतोष कुमार, मसूरी के विनोद भंडारी, रायपुर कुल्हान के अनुराग मित्तल, नेहरू कालोनी की कमला रानी, भंडारीबाग के आरसी सबरवाल, डोईवाला लच्छीवाला के अजय थापा, परिसीमन बंजारावाला के मयंक गुप्ता की सस्ता गल्ला दुकानों को चिह्नित किया गया है। यहां सेल्फी प्वाइंट खोले जाएंगे।
उन्होंने बताया कि सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेकर उपभोक्ता विभागीय योजनाओं की जानकारी ले सकते हैं। इसके लिए राशन डीलर और क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक की जिम्मेदारी तय की गई है।
+ There are no comments
Add yours