
ख़बर रफ़्तार,देहरादून : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) के चयनित अभ्यर्थी आज सीएम आवास कूच करेंगे।
इसमें सहायक अध्यापक (एलटी), कनिष्ठ सहायक, स्टेनो व रैंकर्स परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी शामिल होंगे। इन चार विभागों के रिक्त पदों की परीक्षा यूकेएसएसएससी ने कराई थी। बाद में इन परीक्षाओं को जांच के दायरे में लिया गया है। इस परीक्षाओं में नकल हुई या नहीं, इसकी जांच तीन सदस्यीय कमेटी कर रही है।
- 20 दिसंबर को आयोग कार्यालय के बाहर धरना देंगे
परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग समस्त सहायक अध्यापक (एलटी) चयनित अभ्यर्थी बीते पांच सितंबर से कर रहे हैं। करीब 106 दिन से ये शिक्षा निदेशालय ननरखेड़ा में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। अभ्यर्थियों ने निर्णय लिया कि 19 दिसंबर को एलटी चयनित अभ्यर्थियों सीएम आवास कूच करेंगे। 20 दिसंबर को आयोग कार्यालय के बाहर धरना देंगे।
21 दिसंबर को चयनित अभ्यर्थी दिल्ली कूच करेंगे। चयनित अभ्यर्थियों का कहना है कि यदि जल्द उन्हें नियुक्ति नहीं दी गई तो वे आंदोलन तेज कर देंगे। इस दौरान चयनित अभ्यर्थी अंकित डंगवाल, विनय जमलोकी, महावीर सिंह, प्रीतम सिंह, नवीन कुनियाल, अमृता, किरन, विनीता आदि ने कहा कि यदि सरकार तत्काल नियुक्ति प्रदान नहीं करती है तो सभी चयनित अभ्यर्थी स्वजन के साथ नई दिल्ली में अनशन पर बैठेंगे।
- अगले वर्ष से शुरू होंगी यूकेएसएसएससी की परीक्षाएं
वहीं उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) के अध्यक्ष गणेश सिंह मर्तोलिया ने कहा कि आयोग परीक्षाएं अगले वर्ष से संचालित करेगा। अभी पुरानी परीक्षाओं की जांच चल रही है। जांच पूरी होने के बाद सरकार तय करेगी कि उन्हीं अभ्यर्थियों की दोबारा परीक्षा होगी या फिर कोई और निर्णय लेना है। उन्होंने कहा कि निर्णय कुछ भी हो, मेहनत करने वाले युवाओं को निराश नहीं होना पड़ेगा।
रविवार को देवलचौड़ स्थित एक बैंक्वेट हाल में अपनी धरोहर संस्था के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे यूकेएसएसएससी के अध्यक्ष मर्तोलिया ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि आयोग की परीक्षाओं में जिन लोगों ने गड़बडी की थी, आज वो लोग जेल में हैं। उन पर कार्रवाई हो रही है। अब आयोग की व्यवस्था को पटरी पर लाने का काम चल रहा है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में जागरूकता की वजह से ही गड़बड़ी के मामले उजगार हुए और बड़ी कार्रवाई हुई। भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों, इसके लिए ठोस रणनीति तैयार की जा रही है। हर युवा को अपनी मेहनत का परिणाम मिलेगा। युवाओं को भी शार्टकट अपनाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। गलत रास्ते पर जाने से अवश्य पकड़ में आ जाएंगे।
+ There are no comments
Add yours