ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली : एम्स में हाल ही में ओपीडी कार्ड बनाने के लिए पैसे लेते एक सुरक्षा गार्ड पकड़ा गया है। एम्स के निदेशक डा. एम श्रीनिवास ने खुद रिश्वत लेते उस कार्ड का पकड़ा। जिसके बाद एम्स से नौकरी से हटा दिया गया है।
एम्स सूत्रों के अनुसार डॉ. एम श्रीनिवास नियमित राउंड पर थे। इस दौरान उन्होंने डॉक्टर का ड्रेस नहीं पहना था और मुंह पर मास्क लगाए हुए थे।
डेंटल सेंटर के पास पहुंचने पर वहां तैनात एक सुरक्षा गार्ड से उन्होंने अस्पताल में भीड़ होने की बात कहकर ओपीडी कार्ड बनवाने और इसके बदले में 500 रुपये देने की बात कही।
वह गार्ड उन्हें पहचान नहीं पाया। उसने कार्ड तुरंत बनवाकर दे दिया और पैसे लिए। इसके बाद उन्होंने अपने चेहरे से मास्क हटाया और उसके खिलाफ कार्रवाई का आदेश जारी किया।
ये भी पढ़ें…सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव को सुनाई राहत भरी खबर, IMA चीफ को लगाई फटकार
You May Also Like
More From Author
 
                                                        सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव को सुनाई राहत भरी खबर, IMA चीफ को लगाई फटकार
 
                                
                         
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            
 
                 
                                     
                                     
                                     
                             
                             
                             
                                                 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                
+ There are no comments
Add yours