ख़बर रफ़्तार, रुद्रपुर: बकरी चुगाने गौला नदी के किनारे खेत में गई किशोरी का पैर फिसलने से वह नदी के तेज बहाव में बह गई. सूचना पर पहुंची थाना पंतनगर और एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाया. देर रात तक टीम किशोरी को नदी में तलाशती रही. लेकिन उसका कुछ भी सुराग नहीं लग पाया. सुबह टीम ने फिर सर्च अभियान चलाया है.
पंतनगर थाना क्षेत्र स्थित शांतिपुरी नंबर-3 क्षेत्र में बहने वाली गौला नदी के तेज बहाव में 13 साल की किशोरी बह गई. जैसे ही घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिली तो वह खोजबीन में जुट गए. सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने भी किशोरी को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन नदी के तेज बहाव के कारण किशोरी का कुछ पता नहीं चल पाया. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम रात भर किशोरी को तलाश करती रही, लेकिन सफलता नहीं मिली. घटनास्थल पर ग्रामीणों का तांता लगा हुआ है. जानकारी के मुताबिक शांतिपुरी निवासी कक्षा 7 में पढ़ने वाली किशोरी अपनी बहन के साथ शाम को बकरी चुगाने गौला नदी के किनारे खेत में गई हुई थी.
+ There are no comments
Add yours