ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से क्लर्क मेंस परीक्षा हाल ही में समाप्त हुई है। अब कैंडिडेट्स को नतीजों का इंतजार है। हालांकि, अभी एसबीआई की ओर से जूनियर एसोसिएट्स (क्लर्क मेंस एग्जाम 2024) रिजल्ट की डेट को लेकर कोई एलान नहीं किया गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में पिछले ट्रेंड को देखते हुए यह दावा किया गया है कि परिणाम एक महीने के भीतर घोषित हो सकते हैं। हालांकि, सटीक डेट की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर ही विजिट करना चाहिए।
SBI Clerk Mains Result 2024 Date and Time: जनवरी में हुई थी प्रीलिम्स परीक्षा
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआई की ओर से जूनियर एसोसिएट (क्लर्क भर्ती 2024) के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 5, 6, 11 और 12 जनवरी को किया गया था। इसके बाद, परीक्षा के परिणाम फरवरी में घोषित किए गए थे। परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए कॉल लेटर जारी किए गए थे। इसके बाद हाल ही में मुख्य परीक्षा संपन्न कराने के बाद अब रिजल्ट का इंतजार है, जो कि जल्द ही घोषित किया जाएगा। रिजल्ट घोषित होने के बाद कैंडिडेट्स नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके परिणाम देख सकते हैं।
SBI Clerk Mains Result 2024: एसबीआई क्लर्क मेंस रिजल्ट चेक करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
एसबीआई क्लर्क मेंस रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं। अब फिर करियर पोर्टल पर जाएं। ज्वाइन एसबीआई टैब पर क्लिक करें और फिर करंट ओपनिंग्स पर क्लिक करें। ‘जूनियर एसोसिएट्स की भर्ती (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स)’ टैब खोलें और मुख्य परीक्षा के लिए स्कोरकार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें। जरूरी जानकारी दर्ज कर लॉगइन करें। अपना परिणाम जांचें और डाउनलोड करें। अब उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।
यह भी पढ़ें: Bumrah की होगी वापसी, इन दो खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता! धर्मशाला में ऐसी होगी Team India की प्लेइंग 11
+ There are no comments
Add yours