ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए आज इस पर कोई फैसला नहीं दिया।
सत्येंद्र जैन 2015 के एक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा आरोपी बनाए गए हैं। इसी केस में वह 9 महीने से ज्यादा समय तक तिहाड़ जेल में बंद रहे।
तबीयत खराब हो जाने के बाद अस्पताल में हुए थे भर्ती
हालांकि पिछले साल उनकी तबीयत बेहद खराब हो जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद अदालत ने उनके स्वास्थ्य के चलते उन्हें अंतरिम जमानत दी थी।
उसके बाद से ही सत्येंद्र जैन अंतरिम जमानत पर हैं। हालांकि इस दौरान उन्हें मीडिया से बात करने से लेकर कई शर्तों का पालन करना पड़ रहा है।
+ There are no comments
Add yours