रुद्रपुर दुष्कर्म कांड: चलती कार में युवती से हैवानियत, दोनों आरोपी पकड़े गए

खबर रफ्तार, रुद्रपुर: उत्तराखंड की ऊधम सिंह नगर पुलिस ने तीन दिन पहले सामने आए दुष्कर्म कांड के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बुधवार को इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गत 25 जनवरी को ड्यूटी जा रही एक महिला से लिफ्ट देने के नाम पर कार में दिनदहाड़े दुष्कर्म का मामला सामने आया था। अगले दिन पीड़िता की तहरीर पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 70(1), 351(2) के तहत ट्रांजिट कैंप थाना में मामला दर्ज कर थाना प्रभारी महेश कांडपाल की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया। इस टीम में विशेष अभियान समूह (एसओजी) को भी शामिल किया गया।

पुलिस के अनुसार पीड़िता की ओर से आरोप लगाया गया कि घटना के दिन वह सुबह अपने आवास ट्रांजिट कैंप से सिडकुल स्थित कंपनी में ड्यूटी पर जा रही थी। शिव मंदिर के पास जब काफी देर तक टैंपों नहीं मिला तो वह रविदास मंदिर से अटरिया रोड की ओर पैदल निकल जा रही थी। इसी दौरान एक कार से दो युवकों ने उसे सिडकुल छोड़ने का झांसा दिया। यह भी आरोप है कि दोनों युवक पीड़िता को सिडकुल क्षेत्र में इधर-उधर घुमाते रहे। विरोध करने पर एक आरोपी ने चलती गाड़ी में पीछे की सीट पर आकर पीड़िता के साथ छेड़छाड़ के साथ ही दुष्कर्म किया और बाद में उसे सिडकुल क्षेत्र में छोड़ कर फरार हो गए।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल राहुल दास निवासी आदर्श कॉलोनी, रुद्रपुर, जिला उधम सिंह नगर मूल निवासी ग्राम गबिया सराई, चौकी रामनगर, थाना माधोटांडा, जिला पीलीभीत (उ.प्र.) और फुरकान निवासी ग्राम भोट, पुराने थाने के पास, भोट, जिला रामपुर (उ.प्र.) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर कार को भी बरामद कर लिया। फॉरेंसिक टीम ने कार से साक्ष्य भी एकत्र कर लिए हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours