ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: आरबीआइ असिस्टेंट मेंस एग्जाम में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सहायक के 450 पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत दूसरे चरण में आयोजित मुख्य परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी है। बैंक द्वारा सहायक मुख्य परीक्षा परिणाम (RBI Assistant Mains Result 2024) आज यानी बुधवार, 6 मार्च को घोषित किए। इसके साथ ही आरबीआइ ने फेज 2 में प्रदर्शन के आधार पर सफल घोषित कैंडिडेट्टस के रोल नंबर भी जारी कर दिए हैं।
RBI Assistant Mains Result 2024: ऐसे देखें अपना रोल नंबर
ऐसे में जो उम्मीदवार RBI द्वारा आयोजित 31 दिसंबर 2023 को आयोजित सहायक मुख्य परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अपना रोल नंबर सफल घोषित उम्मीदवारों की सूची देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट, rbi.org.in पर विजिट करें। फिर उम्मीदवारों को करियर सेक्शन में जाना होगा, जहां पर बैंक ने इस भर्ती का परिणाम लिंक एक्टिव किया है। इस लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से उम्मीदवार अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं।
बता दें कि RBI ने 450 सहायकों की भर्ती के लिए अधिसूचना 13 सितंबर 2023 को जारी करते हुए आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी, जिसकी आखिरी तारीख 4 अक्टूबर निर्धारित थी। इसके बाद प्रारंभिक परीक्षा 18-19 नवंबर को आयोजित की गई थी और नतीजे 15 दिसंबर को घोषित किए गए थे। इसमें सफल घोषित उम्मीदवारों के लिए मुख्य परीक्षा 31 दिसंबर को आयोजित की गई थी, जिसके परिणाम आज जारी कर दिए गए।
.jpg)
RBI Assistant Mains Result 2024: सफल उम्मीदवारों को देना होगा LPT
जिन उम्मीदवारों को RBI द्वारा सहायक भर्ती मुख्य परीक्षा में सफल घोषित किया गया है, उन्हें अगले चरण में भाषा प्रवीणता परीक्षा (LPT) में सम्मिलित होना होगा, जिसमें सफल घोषित किए जाने पर उम्मीदवारों को बैंक में नियुक्ति दी जाएगी।
ये भी पढ़ें…Rihanna संग पोज देते दिखे Kapil Sharma और सुनील ग्रोवर, अंबानी फैमिली फंक्शन की इनसाइड फोटो हुई वायरल?
 
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            
 
                 
                                     
                                     
                                     
                             
                             
                             
                                                         
                                
                         
                                                 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                
+ There are no comments
Add yours