ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (NEST 2024) में भाग लेने की सोच रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण खबर है। इस एग्जाम के लिए एनईएसटी की ओर से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 3 अप्रैल 2024 से शुरू कर दी गई है। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट nestexam.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 मई 2024 तय की गयी है। इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य रूप से देशभर में महाविद्यालयों में 5 वर्षीय एकीकृत एमएससी प्रोग्राम में प्रवेश प्रदान किया जाता है।
NEST 2024: महत्वपूर्ण तिथियां
रजिस्ट्रेशन शुरू होने के साथ ही इस एग्जाम के लिए अन्य महत्वपूर्ण तिथियों को भी घोषित कर दिया गया है जिसकी जानकारी निम्नलिखित है-
- रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि: 3 अप्रैल 2024
- आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि: 31 मई 2024
- एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: 15 जून 2024
- एंट्रेस टेस्ट की तिथि: 30 जून 2024
- रिजल्ट घोषित किये जाने की तिथि: 7 जुलाई 2024
NEST 2024: कैसे करें आवेदन
नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर आपको How to Apply लिंक पर क्लिक करने के बाद Online Registration लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और इसके बाद अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी।
NEST 2024: आवेदन में कर सकेंगे संशोधन
एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय अगर किसी उम्मीदवार से कोई त्रुटि हो जाती है तो अभ्यर्थी तय तिथियों में उसमें संशोधन कर सकेंगे। त्रुटि-सुधार केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा। करेक्शन के लिए तिथियों के एलान बाद में किया जायेगा। ताजा जानकारी के लिए अभ्यर्थी समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते। रहें
+ There are no comments
Add yours