कॉमन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस डेट तक कर पाएंगे आवेदन

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: कॉमन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से CMAT एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 अप्रैल, 2024 तक चलेगी। इस परीक्षा के लिए अप्लाई करने के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

CMAT 2024 Registration: इस दिन से ओपन होगी करेक्शन विंडो 

सीएमएटी एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद कैंडिडेट्स को फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवारों को 19 अप्रैल, 2024 से 21 अप्रैल, 2024 तक का मौका दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को इस अवधि के भीतर फॉर्म में करेक्शन करना होगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके बाद ही एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन स्वीकार किए जाएंगे।

CMAT 2024 Registration: कॉमन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट से जुड़ी हैं ये अहम तिथियां

सीएमएटी एग्जाम करने के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 18 अप्रैल, 2024 रात 11:50 बजे तक

सीएमएटी एग्जाम आवेदन पत्र में करेक्शन करने की लास्ट डेट- 19 अप्रैल, 2024 से 21 अप्रैल, 2024

सीएमएटी एग्जाम परीक्षा की तिथि का आयोजन : मई 2024

How to apply for CMAT 2024: कॉमन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट रजिस्ट्रेशन करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

कॉमन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/CMAT पर जाएं। अब पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें। अब रजिस्टर करें और लॉगिन क्रेडेंशियल बनाएं। अब लॉग इन करें और आवेदन पत्र पूरा करें। आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें। आवेदन पत्र सहेजें और पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड करें।

बता दें कि सीएमएटी एग्जाम का आयोजन मई में होगा। परीक्षा की अवधि 180 मिनट की होगी। प्रश्न पत्र का माध्यम केवल इंग्लिश होगा।

यह भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप से पहले कप्तानी छोड़ सकते हैं Shaheen Afridi, इस बड़ी वजह के चलते तेज गेंदबाज है नाराज

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours