ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी है। सीएम ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता चलने पर उन्होंने खुद को आइसोलेट कर दिया है।
भजनलाल शर्मा ने एक्स पर एक पोस्ट लिखी है। उन्होंने लिखा है, ‘स्वास्थ्य परीक्षण करवाने पर आज मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पालन कर रहा हूं। आगामी सभी कार्यक्रमों में वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित रहूंगा।

अशोक गहलोत ने किया पोस्ट
वहीं, राज्य के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने एक पोस्ट के जरिए भजनलाल के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कोविड पॉजिटिव होने की सूचना मिली। मैं उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

+ There are no comments
Add yours