ख़बर रफ़्तार, देहरादून: उत्तराखंड में बारिश कहर बरपा रही है. जहां टिहरी और हरिद्वार में अब तक 5 मौतें हो चुकी है तो वहीं देहरादून में भी दो लोगों ने जान गंवाई है. गौचर में मकान ढहने से एक महिला की जान चली गई. बताया जा रहा है कि बीती देर रात रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत ऑर्डनेंस फैक्ट्री और शराब ठेके के बीच सड़क किनारे नहर में दो लोग डूब गए. जिनकी खोजबीन के लिए एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाया. सर्च अभियान के दौरान एक शव रात को ही बरामद कर लिया गया. दूसरे शख्स का सर्च अभियान पूरी रात चलता रहा. उसका शव आज सुबह बरामद हुआ है.
उत्तराखंड मौसम विभाग के रेड अलर्ट के बीच देहरादून में इतनी बारिश हुई कि आपदा जैसे हालात पैदा हो गए. बुधवार शाम से शुरू हुई भारी बारिश देर रात तक जारी रही. देर रात तक जलभराव और बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई. वहीं, रात को रायपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ऑर्डनेंस फैक्ट्री और शराब ठेके के बीच सड़क किनारे नहर में दो लोगों के डूबने की सूचना मिली. सूचना मिलने के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मौके पर एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया.
एक मृतक के पास मिला सुंदर सिंह नाम का एसबीआई एटीएम कार्ड
वहीं, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद टीम को नहर से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ. जिसके पास से सुंदर सिंह नाम लिखा हुआ एसबीआई बैंक का एक एटीएम कार्ड मिला. बाकी पहचान संबंधी कोई दस्तावेज मिले नहीं हुए हैं. साथ ही नहर में बहे दूसरे शख्स की तलाश के लिए पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों की ओर से लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा था. आज सुबह पुलिस टीम को आर्डिनेंस फैक्ट्री परिसर में नहर से दूसरे व्यक्ति का शव बरामद हुआ.
आर्मी से रिटायर अर्जुन सिंह राणा की गई जान
रायपुर थाना प्रभारी प्रदीप नेगी ने बताया कि सुबह मिले शव की शिनाख्त करने पर जानकारी मिली है कि मृतक का नाम अर्जुन सिंह राणा (उम्र 52 वर्ष) है. ये रायपुर के तुनवाला के रहने वाले थे. अर्जुन सिंह आर्मी से ऑर्डनरी कैप्टन के पद से रिटायर हुए थे. वो वर्तमान में डील (Defence Electronics Application Laboratory) में नौकरी करते थे. बीती रात वो अपनी शिफ्ट पूरी कर वापस जा रहे थे. तभी उनके साथ हादसा हो गया. वहीं, पुलिस को एक स्कूटी मौके पर मिली है, जिसके आधार पर सुंदर सिंह के संबंध में बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
ये भी पढ़ें- टिहरी के जखन्याली में बादल फटने से होटल मलबे में बहा, तीन लोगों की मौत, हरिद्वार में मकान ढहने से दो की जान गई