साइको किलर पूनम: वीडियो में किया चौंकाने वाला खुलासा, 16 को खुलेंगे राज

ख़बर रफ़्तार, सोनीपत : लेडी साइको किलर पूनम के कबूलनामे का सोनीपत पुलिस अध्ययन कर रही है। अब पुलिस 16 को पूनम को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ करेगी। बेटे और भांजी की हत्या के मामले में पुलिस पूनम से पूछताछ करेगी।

सोनीपत के गोहाना में बेटे समेत चार मासूम बच्चों की हत्यारोपी लेडी साइको किलर पूनम का कबूलनामा सोनीपत पुलिस के पास पहुंच गया है। पुलिस 16 दिसंबर को पूनम को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ करेगी। पानीपत पुलिस से प्राप्त पूनम के कबूलनामे का अध्ययन किया जा रहा है। बयान का बारीकी से विश्लेषण करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई का दायरा तय करेगी।

पूनम ने पानीपत के नौल्था गांव में एक दिसंबर को शादी समारोह में पति नवीन के चचेरे भाई सोनीपत के वेस्ट रामनगर निवासी संदीप की बेटी विधि (6) की पानी के टब में डुबोकर हत्या कर दी थी। पुलिस पूछताछ में पूनम ने कबूल किया था कि वह अब तक अपने बेटे शुभम सहित चार बच्चों को पानी में डुबोकर मार चुकी है। 

पूनम के खुलासे के बाद पानीपत के सिवाह गांव निवासी दीपक ने पूनम के खिलाफ बेटी जिया की हत्या की एफआईआर दर्ज कराई थी। इधर, भावड़ गांव के नवीन ने भी अपनी पत्नी पूनम के खिलाफ बरोदा थाने में बेटे शुभम (3) और भांजी इशिका (9) की 12 जनवरी 2023 को पानी में डुबोकर हत्या की एफआईआर कराई थी।

इसमें हत्या के साथ बच्चों के शवों को खुर्द बुर्द करने का आरोप लगाया था। इस केस में पुलिस अब पूनम से प्रत्यक्ष पूछताछ की तैयारी में है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, अब 16 दिसंबर को पूनम को प्रोडक्शन वारंट पर सोनीपत लाया जाएगा।

यहां उससे हत्याकांड से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत पूछताछ की जाएगी। इससे पहले बरोदा थाना पुलिस पूनम के कबूलनामे, घटनास्थल, परिस्थितिजन्य साक्ष्यों का सूक्ष्म अध्ययन कर चुकी है।
Sonepat police received Poonam confession psycho killer will be questioned on 16th
पुलिस का प्रयास रहेगा कि पूछताछ के दौरान हर सवाल का जवाब हासिल किया जा सके। पुलिस हत्या की नीयत, घटना की परिस्थितियां, हत्या के तरीके, शव नष्ट करने और छिपाने से जुड़े तथ्यों पर विशेष रूप से पूछताछ करेगी।
Sonepat police received Poonam confession psycho killer will be questioned on 16th
मां दुर्गा का स्वरूप धरे विधि का वीडियो वायरल
वेस्ट रामनगर निवासी संदीप की मासूम बेटी विधि का हत्या के बाद एक वीडियो सामने आया है। इसमें वह मां दुर्गा का रूप धारण किए दिखाई दे रही है। परिवार ने बताया कि करीब 10 माह पहले कराए जागरण में विधि ने मां दुर्गा के स्वरूप में प्रस्तुति दी थी।
अब यह वीडियो उसकी याद बनकर रह गया है। परिजन कहते हैं कि उन्हें कभी अंदेशा भी नहीं था कि इतनी खुशमिजाज और चंचल बच्ची इतनी जल्दी उनसे बिछड़ जाएगी।
यह था पूरा मामला
पानीपत पुलिस ने बुधवार (3 दिसंबर) को एक लेडी साइको किलर को गिरफ्तार किया, जो कथित तौर पर पानी में डुबोकर बच्चों को मार देती थी। आरोप है कि उसने बीते एक दिसंबर को अपने जेठ की छह साल की बच्ची को टब में डुबोकर मार डाला था। उस पर दो साल 11 माह में चार बच्चों की हत्या का आरोप है जिनमें एक उसका अपना बेटा भी है, बाकी तीन उसकी भतीजियां हैं। उसे सुंदर दिखने वाली बच्चियों से बेइंतहा नफरत थी। इसी नफरत में उसने हत्याएं कीं।
शादी समारोह में आया था परिवार
पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार महिला गोहाना के भावड़ गांव के किसान नवीन की पत्नी पूनम है। उसकी उम्र 32 साल है। वह राजनीति शास्त्र में एमए है। पूनम व उसका परिवार एक दिसंबर को पानीपत के गांव नैल्था में सतपाल के बेटे अमन के शादी समारोह में आया था। सतपाल रिश्ते में नवीन का मामा है।
Sonepat police received Poonam confession psycho killer will be questioned on 16th
पूनम और विधि अचानक हुए लापता
शादी में नवीन के दूर के रिश्तेदार संदीप अपनी छह साल की बेटी विधि और पिता पाल सिंह के साथ आए थे। शादी में जब बाकी सभी महिलाएं बरात को विदा करने गईं तो पूनम कहीं चली गई थी। उसी समय विधि भी अचानक लापता हो गई।
स्टोर में पानी के टब में मिला शव
महिलाएं बरात विदा करके आई तो विधि नहीं मिली। ढूंढा गया तो उसका शव घर के ऊपर की मंजिल पर स्टोर में पानी के टब में मिला। कमरे की कुंडी बाहर से लगी थी। इससे शादी वाले घर में हड़कंप मच गया। विधि के दादा सेवानिवृत्त उप निरीक्षक पाल सिंह ने पोती की मौत को हादसा नहीं मानकर हत्या की आशंका जाहिर की।
टब से बाहर थे बच्ची के हाथ और पांव
वजह थी कि टब एक फीट का ही था। इतने छोटे टब में बच्ची डूबकर नहीं मर सकती। बच्ची के हाथ और पांव भी टब से बाहर थे और फर्श पर दूर तक पानी बिखरा था। जिस कमरे में टब था, उसकी कुंडी भी बाहर से लगी थी। पाल सिंह ने तुंरत पुलिस को बुलाया।
एक ही समय में गायब हुई विधि और पूनम
पुलिस के बाद फॉरेंसिक टीम भी वहां पहुंच गई। पुलिस ने वहां पूरी तहकीकात की और शादी में शामिल महिलाओं से भी बात की। शादी के वीडियो देखे। पुलिस को पता चला कि विधि और पूनम एक ही समय में गायब हुई।
पूनम ने कबूल किया जुर्म
पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि पूनम जब लौटी तो उसकी साड़ी भीगी हुई थी। इससे उस पर शक हुआ। पुलिस ने पूनम से पूछताछ की तो उसने दो अलग-अलग बयान दिए। इसके बाद उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो वह टूट गई और वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours