व्यापारी के बेटे का अपहरण करने वाले भाइयों की संपत्ति कुर्क, 50 लाख की फिरौती के लिए बनाया था बंधक

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, सहजनवां (गोरखपुर):  फिरौती के लिए व्यापारी के बेटे का अपहरण करने वाले भाइयों की 18 लाख रुपये की भूमि व गाड़ी को तहसीलदार ने कुर्क किया। इस कार्रवाई में तहसील प्रशासन के साथ बस्ती के रुधौली थाने की पुलिस भी शामिल थी। नगर पंचायत के वार्ड नंबर 16 में रहने वाले आरोपितों के विरुद्ध एक वर्ष पहले रुधौली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की थी।

यह है मामला

सहजनवां के पाली गांव में रहने वाले सूरज सिंह और आदित्य सिंह उर्फ धीरज सगे भाई हैं। 23 अप्रैल, 2022 को फिरौती के लिए रुधौली कस्बे के कपड़ा व्यापारी अशोक कसौधन के बेटे अखंड का अपहरण कर लिया था। व्यापारी को चिट्ठी भेजकर 50 लाख रुपये फिरौती मांगी थी। पुलिस से बचने के लिए अखंड का हाथ-पैर बांधकर सहजनवां कस्बे में किराए पर लिए गए कमरे में रखा था।

एसटीएफ व बस्ती जिले की पुलिस ने सर्विलांस की मदद से बच्चे को सकुशल बरामद कर दोनों भाइयों को गिरफ्तार किया था। इसी मामले में रुधौली थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की संपत्ति जब्त करने की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी थी। जिलाधिकारी बस्ती के आदेश पर रुधौली थाने की तहसीलदार आरके कन्नौजिया के नेतृत्व में वार्ड नंबर 16 केशोपुर में स्थित भूमि और एक चार पहिया वाहन को कुर्क किया गया।

पशु तस्करी के आरोपित की बाइक कुर्क

पशु तस्करी के आरोपित की बाइक को सहजनवां थाना पुलिस ने कुर्क किया। एक वर्ष पहले गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई हुई थी। एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि महराबारी के अवधेश यादव के विरुद्ध जानलेवा हमला और पशु तस्करी का मुकदमा दर्ज था। इस मामले में अवधेश के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई हुई थी। डीएम के आदेश पर सहजनवां थाना पुलिस व तहसील की टीम ने रविवार को अवधेश की 50 हजार रुपये कीमत की बाइक कुर्क की।

चोरी में नाकाम चोरों की हरकत सीसी कैमरे में कैद

गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर दो में शनिवार की रात बरामदे में सो रही महिला के गले से मंगलसूत्र चुराने का प्रयास करते चोरों की हरकत सीसी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। महिला ने थाने में तहरीर के साथ वीडियो क्लिप भी दी है। गांव के अलबेला की पत्नी फूला देवी बरामदे में सो रही थीं। रात लगभग दो बजे दो चोर मच्छरदानी उठा कर उनके गले से मंगलसूत्र चुराने का प्रयास करने लगे, इसी बीच नींद खुल गई।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours