गुजरात से लौटीं लक्सर पीजी कॉलेज की प्रोफेसर कनुप्रिया, उद्यमिता के प्रति छात्रों को करेंगी प्रेरित

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, लक्सर: राजकीय पीजी कॉलेज लक्सर के अर्थशास्त्र विभाग की प्रोफेसर डॉक्टर कनुप्रिया ने भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद में आयोजित फैकल्टी मेंटर डेवलपमेंट प्रोग्राम में प्रतिभाग किया. उन्होंने देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. अब वे महाविद्यालय के छात्र और छात्राओं को उद्यमिता के प्रति प्रेरित करेंगी.

दरअसल, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लक्सर के अर्थशास्त्र की प्रोफेसर कनुप्रिया ने 14 से 19 जुलाई तक संचालित फैकल्टी मेंटर डेवलपमेंट प्रोग्राम में हिस्सा लिया था. यह साप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम उत्तराखंड के युवाओं को उद्यमिता और स्वरोजगार के लिए तैयार करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से लौटे कनुप्रिया ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड के राजकीय महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों से 32 प्रोफेसरों का चयन किया गया था. जिन्हें प्रशिक्षण दिया गया है.

संस्थान के महानिदेशक प्रोफेसर सुनील शुक्ला और परियोजना निदेशक प्रोफेसर अमित द्विवेदी के निर्देशन में उद्यमिता एवं स्टार्टअप से जुड़े विभिन्न विशेषज्ञों ने व्याख्यान दिया. साथ ही उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में स्वरोजगार के अवसर और नए स्टार्टअप विकसित करने के लिए मार्गदर्शन भी दिया. इस कार्यक्रम या प्रशिक्षण का उद्देश्य छात्र-छात्राओं के लिए बूट कैंप और उद्यमिता विकास कार्यक्रम के जरिए उन्हें उद्यमिता एवं स्वरोजगार के लिए तैयार करना है. भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान प्रशिक्षित प्रोफेसर मेंटर के रूप में काम करेंगे. जो अपने क्षेत्र के युवाओं को उद्यमिता और स्वरोजगार के लिए प्रेरित करेंगे.

वहीं, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लक्सर के प्राचार्य प्रोफेसर वीएन शर्मा ने उत्तराखंड सरकार के देवभूमि उद्यमिता योजना की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम निश्चित रूप से स्थानीय छात्र-छात्राओं के कौशल विकास और स्वरोजगार के लिए अपार संभावनाएं प्रदान करने साबित होगा. साथ ही उत्तराखंड के विकास को गति प्रदान करने में सहायक होगा.

ये भी पढ़ें-जारी हुए क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ऑफिसर स्केल 1 प्रीलिम्स के एडमिट कार्ड, परीक्षा 4 अगस्त को

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours