डिजिटल प्रचार के चलन से प्रिंटिंग कारोबार चौपट, 15 करोड़ से रह गया महज 15 लाख

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, हल्द्वानी:  सूचना प्रौद्योगिकी के युग में डिजिटलीकृत प्रणाली का मतदाता जागरूकता और चुनावी प्रचार पर गहरा प्रभाव पड़ा है। निर्वाचन आयोग लोगों को जागरूक करने के लिए इंटरनेट मीडिया के तमाम मंचों का प्रयोग कर रहा है। वहीं, राजनीतिक दल और प्रत्याशी चुनाव कैंपेनिंग के लिए डिजिटल मार्केंटिंग पर जोर दे रहे हैं। हालांकि, चुनाव आयोग आधुनिक और परंपरागत तरीकों के प्रयोग पर संतुलन बनाए हुए है। मगर सियासी प्रचार के बदले चलन से प्रिंटिंग कारोबार चौपट हो गया है।

प्रिंट विज्ञापन कारोबारियों की मानें तो वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव से ही मुद्रित प्रचार सामग्री के प्रयोग में गिरावट का दौर प्रारंभ हो गया था। मगर फिर भी पिछले चुनावों में कुमाऊं की नैनीताल-ऊधम सिंह नगर और अल्मोड़ा सीट पर करीब 15 करोड़ रुपये के काम का अनुमान था। वहीं वर्तमान चुनावों में भी पत्रक, कार्ड, फ्लैक्स सहित अन्य सामग्रियों के स्थानीय स्तर पर अच्छे आर्डर की उम्मीद थी।
कारोबारियों ने उसी के अनुसार इंतजाम की थी। लेकिन डिजिटल मार्केटिंग के बढ़ते प्रभाव के बीच चुनाव का मुद्रित कारोबार 90 प्रतिशत तक लुढ़क गया है। साथ ही स्थानीय स्तर पर 10 से 15 लाख रुपये तक काम काफी मुश्किल से हो रहा है। इधर, डिजिटल मार्केटिंग कंपनियों ने स्थानीय चुनाव प्रचार के बाजार में पिछले चुनाव के मुकाबले करीब 40 प्रतिशत वृद्धि हुई है। ऐसे में इंटरनेट मीडिया से चुनावी कैंपेनिंग का मार्केट 80 प्रतिशत होने का अनुमान है।

इंटरनेट मीडिया प्रचार में युवाओं पर फोकस

डिजिटल मार्केटिंग कंपनी वद्नम मीडिया के सोमबीर कौशिक का कहना है कि 2014 चुनाव में इंटरनेट मीडिया से प्रचार का बाजार सिर्फ 20 प्रतिशत था। जबकि 2019 में 40 प्रतिशत पहुंचा और इस चुनाव में बाजार 80 प्रतिशत पहुंच गया है। वहीं कैंपेनिंग का ट्रेंड काफी बदल गया है। साथ ही नवाचारों की काफी मांग है। इस चुनाव में युवाओं पर फोकस करते हुए डिजिटल प्रचार सामग्री तैयार की जा रही है। नए विचारों के अनुसार सामग्री तैयार की जा रही है।

पोस्टर गायब, अब मीम्स और रील का ट्रेंड

वर्चुअल आइज स्टार्टअप के दीपांशु कुंवर अपनी टीम के साथ डिजिटल कैंपेनिंग का काम कर रहे हैं। दीपांशु का कहना है कि प्रचार का तरीका पूरी तरह बदल गया है। पहले चुनाव के दौरान पोस्टरों को दीवारों पर चस्पा किया जाता था। मगर अब वह मीम्स और डिजिटल पोस्टर के माध्यम से इंटरनेट मीडिया के मंचों पर प्रचार की सुविधा प्रदान कर रहे हैं। साथ ही प्रत्याशियों की ओर से रील्स की सबसे ज्यादा डिमांड है। ऐसे में चुनावी सभा और रैलियों की रील्स में नए प्रयोग कर तैयार हो रहे हैं।

इस बार यूनीपोल से प्रचार की डिमांड कम

रचनाकार विज्ञापन कंपनी के मधुकर श्रोत्रिय का कहना है कि पिछले चुनावों तक यूनीपोल से प्रचार की सबसे ज्यादा डिमांड रहती थी। साथ ही स्थिति यह होती थी कि स्थान नहीं मिलता था। इस चुनाव में यूनीपोल पर फ्लैक्स की डिमांड ही नहीं है। साथ ही प्रचार सामग्री छपवाने का आर्डर भी 10 प्रतिशत तक ही रह गया है। उनका कहना है कि डिजिटल प्रचार के दौर में इंटरनेट मीडिया से कैंपेनिंग का प्रभाव बढ़ने से ऐसा देखने को मिल रहा है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours