उत्तराखंड: नकल माफियाओं पर नकेल कसने की तैयारी ,देश का सबसे सख्त कानून! नकल करने पर उम्रकैद

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार,देहरादून:परीक्षा में नकल करते हुए आपने अभी तक यह सुना होगा कि नकलची को या तो परीक्षा केंद्र से बाहर कर दिया जाता था। या फिर पुलिस को बुलाकर उसका चालान करवा दिया जाता था। या फिर हद से हद उसे बाकी परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाती थी। लेकिन अब उत्तराखंड राज्य में एक ऐसा कानून आने वाला है जहां अगर कोई सरकारी परीक्षा में नकल करता हुआ पकड़ा जाता है तो उसे सीधे उम्रकैद की सजा होगी।

  • नकल माफियाओं पर नकेल कसने की तैयारी

उत्तराखंड सीएम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जीरो टॉलरेंस आन करप्शन की नीति और नकल माफियाओं के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के तहत यह फैसला लिया गया है। राज्य कैबिनेट द्वारा प्रदेश में भर्तियों में भ्रष्टाचार रोकने के लिये प्रदेश में शीघ्र सख्त नकल विरोधी कानून बनाये जाने का निर्णय लिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कानून को इतना सख्त बनाया जायेगा कि भविष्य में कोई इस बारे में सोचे भी नहीं। सख्त नकल विरोधी कानून में दोषी का उम्र कैद की सजा का प्रावधान तो होगा ही उसके द्वारा अर्जित संपत्ति को जब्त किये जाने का भी व्यवस्था रहेगी। सीएम ने कहा है भर्ती प्रक्रिया में यदि कोई अनियमितता है तो इसमें संलिप्त लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। अपने प्रदेश के ईमानदार और परिश्रमी युवाओं के साथ हमारी सरकार अन्याय नहीं होने देगी।

 

  • भर्ती परीक्षा को पारदर्शी बनाने की कवायद

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि भर्ती परीक्षाओं में हुई गड़बड़ी की जांच करने वाली एजेंसियां अपना काम कर रही हैं। उत्तराखंड के युवा का हक मारने वाले किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा। सरकार ये सुनिश्चित कर रही है कि भविष्य की सभी भर्ती परीक्षाएँ स्वच्छ और पारदर्शी हो। अब भविष्य में कोई इन परीक्षाओं में गड़बड़ी करने की हिम्मत न कर सके। नकल विरोधी कानून के प्रवधानों से यह व्यवस्था बन जायेगी।

 

उन्होंने कहा कि नकल माफियाओं के लगातार सक्रिय रूप से तैनात होने तथा परीक्षा पेपर को लीक आउट कराये जाने से परीक्षा देने वाले अन्य अभ्यर्थी, जो दिन-रात मेहनत करते हैं, उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। इन्ही तथ्यों को ध्यान में रखते हुए अब निर्णय लिया गया है कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार तथा उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, देहरादून द्वारा भविष्य में आयोजित होने वाली परीक्षाओं से पूर्व अभिसूचना इकाई को सक्रियता से तैनात किया जाय, ताकि ऐसी पुनरावृत्ति न हों पाये। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के स्तर पर आदेश भी निर्गत किये जा चुके हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours