
खबर रफ़्तार, नई दिल्ली: साउथ एक्टर रवि तेजा पिछले काफी समय से अपनी आने वाली फिल्म ‘मिस्टर बच्चन को लेकर चर्चा में है। अब रविवार को इस फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हुआ है। पोस्टर में रवि तेजा का शानदार लुक देखने को मिला है। फैंस रवि की अमिताभ बच्चन से तुलना कर रहे हैं।
मिस्टर बच्चन’ का पोस्टर
हरीश शंकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘मिस्टर बच्चन’ का पोस्टर रिलीज हो गया है, जिसे खुद रवि तेजा ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है। पोस्टर में देख सकते हैं एक्टर ब्लैक टी-शर्ट, ब्राउन जैकेट, ब्लैक शेड्स लगाए बाइक पर बैठे नजर आ रहे हैं।
अमिताभ बच्चन से इंस्पायर्ड है
रवि तेजा की इस फिल्म के नाम और पोस्टर से साफ जाहिर हो गया है कि यह अमिताभ बच्चन से इंस्पायर्ड है। इसे शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, नाम तो सुना होगा..मेरे पसंदीदा अमिताभ बच्चन साहब के नाम वाला किरदार निभाना सम्मान की बात है।
यह भी पढ़ें-मसूरी: देहरादून जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस से स्कूटी की टक्कर में दिल्ली की महिला की मौत, पति घायल; मसूरी घूमने आया था परिवार
2024 में रिलीज होगी फिल्म
बता दें, हरीश शंकर की यह फिल्म 2024 में रिलीज होगी। फिल्म का संगीत मिकी जे मेयर तैयार कर रहे हैं। इतना ही नहीं यारियां 2 फेम भाग्यश्री बोरसे इस फिल्म के साथ अपना तेलगु डेब्यु करने जा रही हैं। हालांकि, फिल्म को लेकर अभी कोई ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ये तीसरा मौका है जब रवि और हरीश एक साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले साल 2006 में आई फिल्म शॉक और 2011 में आई मिरापाके में काम किया था।
+ There are no comments
Add yours