हल्द्वानी: आचार संहिता के दौरान पुलिस ने एक बार फिर ऑपरेशन रोमियो चलाया, दबोचे 29 मनचले

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, हल्द्वानी: आचार संहिता के दौरान पुलिस ने एक बार फिर ऑपरेशन रोमियो चलाया। यहां-वहां सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते, फर्राटा भरते और बेवजह घूमते लोगों को पुलिस ने पकड़ा और चालानी कार्रवाई की। हालांकि उन्हें हिदायत के बाद ही छोड़ा गया।

पुरुषों को मर्यादा और महिलाओं में सुरक्षा का भाव पैदा करने के लिए पुलिस लगातार ऑपरेशन रोमियो चला रही है। रविवार को पुलिस ने एक बार फिर हल्द्वानी, मुखानी और काठगोदाम थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर एक साथ अभियान की शुरुआत की है। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ सिटी नितिन लोहनी की अगुवाई में टीमों ने चेकिंग शुरू की। वाहनों को रोक-रोक कर लोगों की जांच की गई। थानाध्यक्ष मुखानी, थानाध्यक्ष काठगोदाम, एसएसआई हल्द्वानी, प्रभारी चौकी मंगल पड़ाव, भोटियापड़ाव सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने पीएसी बल के साथ अपने क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले, हुड़दंग मचाने और बेवजह फर्राटा भरने वाले 29 लोगों को गिरफ्तार किया। सभी का मेडिकल कराया गया।

पुलिस ने इन मनचलों के परिजनों को मौके पर बुलाया। परिजनों के समझाया और मनचलों को दोबारा ऐसा न करने की हिदायत देते हुए 81 पुलिस एक्ट के तहत चालान किया। जिसके बाद उन्हें जाने दिया गया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours