UP: ताजमहल देखने आए पर्यटक, बुजुर्ग कार में बंद, बाहर निकाल कर एंबुलेंस से भेजा अस्पताल, परिवार की तलाश में जुटी पुलिस

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार, आगरा : आगरा में गुरुवार को ताजमहल के पास झकझोर देने वाला मामला सामने आया। ताजमहल देखने आए पर्यटक कार में बुजुर्ग को अकेला छोड़ गए। बुजुर्ग के हाथ-पैर बंधे हुए थे। बंद कार में बुजुर्ग बेहाल हो गए।

आगरा में महाराष्ट्र से ताजमहल देखने आए पर्यटक बुजुर्ग को कार में बंद कर ताज देखने चले गए। बुजुर्ग के गमछे से हाथ-पैर बंधे हुए थे। वो बोल नहीं पा रहे थे। पश्चिमी गेट पार्किंग में गाइड और कर्मचारियों ने कार का शीशा तोड़कर दरवाजा खोला। बुजुर्ग को बाहर निकाल कर एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। पुलिस कार स्वामी की तलाश कर रही है।

उमस और धूप से कार के अंदर गर्मी हो गई। इसके चलते बुजुर्ग बेहाल हो गए। गाइड ने जैसे ही कार में बुजुर्ग को देखा तो पार्किंग कर्मचारियों को बुलाया। कार महाराष्ट्र नंबर की है। महाराष्ट्र शासन का स्टिकर भी लगा है। कार की छत पर सामान बंधा हुआ है।

लोगों ने संभावना जताते हुए कहा कि महाराष्ट्र का परिवार कार से घूमने निकला है। बुजुर्ग चलने-फिरने की स्थिति में नहीं हैं, इसीलिए उन्हें कार में ही बंदकर ताजमहल घूमने चले गए। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। परिवार की तलाश में जुट गई।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours