10 हजार के इनामी चोर को पुलिस ने भटिंडा से किया गिरफ्तार

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार, विकासनगर: पिछले डेढ़ साल से फरार 10 हजार के इनामी चोर को देहरादून पुलिस ने पंजाब के भटिंडा से गिरफ्तार किया है. पुलिस से बचने के लिए के लिए आरोपी बीते आठ महीने से भटिंडा मे रह रहा था. आरोपी के कब्जे से दो अलग-अलग वारदातों से संबंधित ज्वैलरी बरामद हुई है. आरोपी ने साल 2023 में सेलाकुई क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. तभी से फरार चल रहा था. एसएसपी देहरादून ने आरोपी पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया था.

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सेलाकुई के रहने वाले सुरेंद्र सिंह ने 25 अक्टूबर 2023 को थाने में लिखित शिकायत दी थी. सुरेंद्र सिंह ने अपनी शिकायत में बताया था कि अज्ञात चोरों ने उसके घर का ताला तोड़कर नगदी और ज्वेलरी चोरी कर ली है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.

पुलिस ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने बंटी नाम के व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया था, जो पौंटा साहिब के हिमाचल प्रदेश का रहने वाला था. उसी ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि इस वारदात केजितेंद्र शर्मा निवासी हरियाणा भी शामिल था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी. हालांकि आरोपी भी लगातार पुलिस के बचने के लिए अपने ठिकाने बदल रहा था.

पुलिस ने बताया कि लगातार आरोपी जितेंद्र शर्मा के पीछे लगी हुई थी. इस दौरान पुलिस को खबर मिली कि आरोपी भटिंडा में विशाल शर्मा के नाम से रह रहा है. इसके बाद पुलिस की एक टीम को भटिंडा रवाना किया गया. पुलिस की टीम ने आरोपी को भटिंडा से गिरफ्तार किया और उसे देहरादून लेकर आई. आरोपी का निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई करीब दो लाख बीस हजार रुपए की ज्वैलरी बरामद की है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours