24.7 C
London
Thursday, September 19, 2024
spot_img

उत्तराखंड के दौरे पर पीएम ,बाबा केदार की आराधना के बाद बदरीनाथ पहुंचे पीएम, माणा में करेंगे जनसभा

HighLights

  1. आज उत्तराखंड के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
  2. केदारनाथ के बाद पहुंचेंगे बदरीनाथ व माणा
  3. 3400 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं। वह केदारनाथ, बदरीनाथ व माणा में 3400 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

खबर रफ़्तार,देहरादून : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं। वह केदारनाथ, बदरीनाथ व माणा में 3400 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास कर रहे हैं। इनमें केदारनाथ व हेमकुंड साहिब रोपवे और चीन सीमा से लगे माणा क्षेत्र में दो राजमार्गों से संबंधित योजनाएं शामिल हैं।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं। वह केदारनाथ, बदरीनाथ व माणा में 3400 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास कर रहे हैं। इनमें केदारनाथ व हेमकुंड साहिब रोपवे और चीन सीमा से लगे माणा क्षेत्र में दो राजमार्गों से संबंधित योजनाएं शामिल हैं।

  • 11:06 AM, 21 Oct 2022

    तीर्थयात्रियों को देवदर्शनी में रोका गया

    प्रधानमंत्री के विशेष विमान के उतरने से पहले ही तीर्थयात्रियों को देवदर्शनी में रोका गया है। आम लोगों को अपने साथ सिर्फ मोबाइल फोन लाने की अनुमति है। कैरी और हैंड बैग सहित अन्य किसी तरह की सामग्री पर पूरी तरह प्रतिबंध है।

    10:57 AM, 21 Oct 2022

    बदरीनाथ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी

    प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी बदरीनाथ पहुंच गए हैं। यहां वह आधे घंटे तक पूजा-अर्चना करेंगे। बात दें कि प्रधानमंत्री दूसरी बार बदरीनाथ पहुंचे हैं।

    10:48 AM, 21 Oct 2022

    बदरीनाथ को किया जीरो जोन

    प्रधानमंत्री के आगमन पर बदरीनाथ को जीरो जोन किया जाएगा। इस दौरान वाहनों को रोकने के लिए देव दर्शनी और बस अड्डा सहित विभिन्न स्थानों पर बैरियर लगाए गए हैं।

    10:22 AM, 21 Oct 2022

    अंतिम गांव माणा में जनसभा और संवाद करेंगे पीएम

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे को ध्‍यान में रखते हुए बदरीनाथ धाम को 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। वह देश के अंतिम गांव माणा में जनसभा और संवाद करेंगे। भोटिया जनजाति के लोग स्वागत गान गाएंगे, वहीं पौंणा नृत्य की भी प्रस्तुति दी जाएगी।

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here