खबर रफ़्तार, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ का शुभारंभ करेंगे, जिसके तहत देशभर में 75,000 स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। यह अभियान खासकर महिलाओं और बच्चों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए शुरू किया जा रहा है। साथ ही, आंगनवाड़ियों में ‘पोषण माह’ मनाकर पोषण और स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को एक विशेष अभियान का शुभारंभ करेंगे। यह अभियान पूरे देश में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ के तहत चलाया जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा ने सोमवार को एक्स पर बताया कि इस अभियान के तहत 75,000 स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। ये शिविर आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं पर लगाए जाएंगे।
नड्डा ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य देशभर में महिलाओं और बच्चों के लिएस स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना है, ताकि उन्हें अच्छी गुणवत्ता की देखभाल और जरूरी जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा, ये शिविर खासतौर पर महिलाओं और बच्चों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाए गए हैं और ये सरकार के समावेशी स्वास्थ्य सेवा के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हैं।
इसके अलावा, सभी आंगनवाड़ियों में ‘पोषण माह’ मनाया जाएगा, ताकि पोषण, स्वास्थ्य जागरूकता और समग्र रूप से बेहतर जीवनशैली को बढ़ावा दिया जा सके। इन सभी उपायों का लक्ष्य है कि पूरे देश में परिवार और समुदाय और ज्यादा स्वस्थ और सक्षम बनें। स्वास्थ्य मंत्री ने सभी निजी अस्पतालों और स्वास्थ्य क्षेत्र के अन्य भागीदारों से अपील की कि वे आगे आएं और इस जन भागीदारी अभियान का हिस्सा बनें। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा, ‘इंडिया फर्स्ट’ की भावना के साथ, आइए हम सभी मिलकर ‘विकसित भारत’ के लिए अपने साझा प्रयासों को मजबूत करें।
+ There are no comments
Add yours