पीएम मोदी ने किया सुदर्शन सेतु का उद्घाटन, देश को पांच नए AIIMS करेंगे समर्पित

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, द्वारका:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने द्वारका में ओखा मुख्यभूमि और द्वारका को जोड़ने वाले सुदर्शन सेतु का उद्घाटन किया।

2.32 किमी लंबा है सुदर्शन सेतु

दरअसल, सुदर्शन सेतु को पहले ‘सिग्नेचर ब्रिज’ के नाम से जाना जाता था। हालांकि, बाद में इसका नाम बदलकर ‘सुदर्शन सेतु’ कर दिया गया। ‘सुदर्शन सेतु’ भारत का सबसे लंबा केबल-आधारित पुल है, जो ओखा मुख्यभूमि और द्वारका द्वीप को जोड़ता है। ये लगभग 2.32 किमी लंबा सेतु है। इस सेतु को 978 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भी मौजूद थे।

द्वारकाधीश मंदिर में की पूजा-अर्चना

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की। साथ ही पीएम मोदी द्वारका में 4,150 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री ने गुजरात के जामनगर में किया था रोड शो

पीएम मोदी ने शनिवार रात गुजरात के जामनगर एयरपोर्ट से सर्किट हाउस तक रोड शो निकाला। इस दौरान उनके स्वागत में खड़े लोगों ने मोदी, मोदी और भारत माता की जय के नारे लगाए। पीएम ने भी उन्हें निराश नहीं किया। उन्होंने बड़ी संख्या में सड़क के दोनों ओर खड़े अपने प्रशंसकों का हाथ उठाकर अभिवादन किया। पीएम ने जामनगर सर्किट हाउस में ही रात्रि विश्राम किया।

यह भी पढ़ें-पीएम मोदी आज देंगे 36.26 करोड़ की नौ योजनाओं की सौगात, वर्चुअल करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours