
खबर रफ़्तार, एंटरटेनमेंट डेस्क: रविवार को ‘मन की बात’ प्रोग्राम में पीएम मोदी ने असमिया गायक जुबीन गर्ग के निधन का जिक्र किया है। उन्होंने उन्हें श्रद्धांजलि भी दी है।

रविवार, 28 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के गायक जुबीन गर्ग का जिक्र किया। हाल ही में सिंगापुर में जुबीन का एक हादसे में निधन हो गया था। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को असम में लाया गया और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। मन की बात में बोलते हुए पीए मोदी ने कहा ‘जुबीन गर्ग के असामयिक निधन से लोग शोक में हैं। जुबीन गर्ग एक मशहूर गायक थे। जिन्होंने देश भर में अपनी पहचान बनाई। असम की संस्कृति से उनका बहुत गहरा लगाव था। जुबीन गर्ग हमारी यादों में हैं। हमेशा बने रहेंगे। उनका संगीत आने वाली पीढ़ियों को मंत्रमुग्ध करता रहेगा।’

+ There are no comments
Add yours