
खबर रफ़्तार, नई दिल्ली: पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित होने वाली इस प्रवेश परीक्षा के लिए हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट https://phd-entrance.samarth.ac.in/ पर जारी किए जाए हैं। अब एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर जरूरी डिटेल्स एंटर करने के बाद इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
बता दें कि डीयू, जेएनयू, बीएचयू और बीबीएयू में पीएचडी प्रोगाम में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली इस प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए हाल ही में एग्जाम सिटी स्लिप आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई थी। वहीं, अब कैंडिडेट्स को प्रवेश पत्र का इंतजार है, जिसकी जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। कैंडिडेट्स की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके उम्मीदवार हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।
NTA PhD Entrance Test Admit Card 2023: पीएचडी प्रवेश परीक्षा एडमिट कार्ड ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट phd-entrance.samarth.ac.inपर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर ‘पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा। इसके बाद, पूछी गई डिटेल्स जैसे अपना ‘एप्लीकेशन नंबर’ या ‘पासवर्ड’ दर्ज करें। अब एनटीए पीएचडी परीक्षा प्रवेश पत्र आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी। इसके बाद उम्मीदवार चाहें तो उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख सकते हैं।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि उसमे दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें और उसके अनुसार ही एग्जाम सेंटर पर पहुंचे। नियमों की अनदेखी करने वाले उम्मीदवारों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर विजिट करना चाहिए।
+ There are no comments
Add yours