लक्सर में गुलदार की चहलकदमी से खौफजदा लोग, अब ड्रोन की मदद ले रहा वन विभाग

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर में अलग-अलग जगहों पर गुलदार की आहट से लोगों में दहशत का माहौल है. किसान अकेले खेतों में जाने से घबरा रहे हैं. आबादी से सटे इलाकों में भी गुलदार देखे जाने से डर का माहौल बना हुआ. वहीं, वन विभाग की टीम ड्रोन कैमरे से गुलदार की निगरानी कर रही है. कुछ स्थानों पर ट्रैप कैमरे भी लगाए गए हैं, लेकिन टीम को अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है.

लक्सर के कई इलाकों में गुलदार की दहशत

बता दें कि हाल ही में लक्सर के दाबकी गांव में एक ग्रामीण के घेर में बंधे बछड़े पर किसी शिकारी जानवर ने हमला कर दिया था. इस बीच दाबकी गांव में ट्यूबवेल के पास गुलदार जैसा जानवर देखा गया. साथ ही क्षेत्र में गुलदार के पदचिह्न भी देखे गए. इसके अलावा लक्सर, अकोढा, सुल्तानपुर, भक्तानपुर आदि गांव में गुलदार देखे जाने की खबर है.

सीमली के कुलदीप वाल्मीकि, मोनू, मंजीत, सुनील आदि ने बताया कि अभी तक मवेशियों पर हमले जो निशान मिले हैं, वो गुलदार के लग रहे हैं. आबादी क्षेत्र में गोवंश पर हमले की घटना के बाद अब स्थानीय लोगों में गुलदार का डर और ज्यादा बढ़ गया है. वन विभाग भी गुलदार की तलाश में जुटा हुआ है. गुलदार की मौजूदगी की खबरों से लोगों में दहशत है.

ग्रामीण जहां रात के समय बाहर निकलने घबरा रहे हैं तो वहीं किसान अकेले खेतों में जाने से डर रहे हैं ग्रामीण क्षेत्र से रोजगार के लिए बाहर जाने वाले ग्रामीण देर रात वापस लौटने से कतरा रहे हैं. वन विभाग ने ग्रामीणों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा है. किसानों को भी अकेले खेतों में न जाने की हिदायत दी गई है. फिलहाल, पूरे क्षेत्र में गुलदार की मौजूदगी दहशत का कारण बनी हुई है.
क्या बोले वनाधिकारी? 

वहीं, वन क्षेत्र अधिकारी यशपाल सिंह राठौर का कहना है कि ग्रामीणों की ओर से क्षेत्र में गुलदार देखे जाने की लगातार सूचना मिल रही है. जिस पर वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में कॉम्बिंग कर रही है. उन्होंने बताया कि जहां-जहां गुलदार देखे जाने की जानकारी सामने आई है, वहां-वहां ट्रैप कैमरे लगाए जा रहे हैं. साथ ही ड्रोन कैमरे की मदद ली जा रही है. ताकि, गुलदार का पता चल सके. जानकारी मिलने पर गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- पानी लेने गई महिला से युवक ने की दुष्कर्म की कोशिश, मुकदमा दर्ज

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours