बागेश्वर में खुलने जा रही पैरामोटर ग्लाइडिंग की राह

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, बागेश्वर:  जिले में पैरामोटर ग्लाइडिंग की शुरुआत की राह खुल रही है। शासन ने जिले के माल्दे में पैराग्लाइडिंग स्थल विकास के साथ पैरामोटर ग्लाइडिंग ट्रायल की योजना को मंजूरी दे दी है। इसके लिए शासन ने रकम भी अवमुक्त कर दी है।

जिले में पहले से पैराग्लाइडिंग होती है लेकिन पैरामोटर ग्लाइडिंग जिले के लोगों के साथ सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बनेगा। सूबे का पर्यटन विकास परिषद कपकोट में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार कदम उठा रहा है। कपकोट के जालेख में पैराग्लाइडिंग की गतिविधियां होती रहती हैं। हाल में एक बार बड़े स्तर की पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता भी कपकोट में हो चुकी है।

शासन ने माल्दे में पैराग्लाइडिंग स्थल विकास के लिए पांच लाख, सत्तासी हजार रुपये अवमुक्त किए हैं। स्थल के विकास के बाद इस स्थल से पैरामोटर ग्लाइडिंग का ट्रायल किया जाएगा। शासन की मंशा जिले में पैरामोटर ग्लाइडिंग को बढ़ावा देने की है।

निर्माण कार्य का जिम्मा ग्रामीण निर्माण विभाग को सौंपा गया है। ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजय भारती के अनुसार पैराग्लाइडिंग स्थल विकास के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ठेकेदार से अनुबंध होने के छह माह के भीतर निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।

जिले में साहसिक खेलों के विकास के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। कपकोट में पैराग्लाइडिंग की राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा चुका है। कपकोट के साथ जिले में पैरामोटर ग्लाइडिंग की शुरूआत कराई जाएगी ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सके। -सुरेश गढ़िया, विधायक, कपकोट।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours