करिश्मा कपूर की कातिल अदाओं के बीच ‘किलर’ ढूंढ रहे पंकज त्रिपाठी, सारा बढ़ा रहीं सस्पेंस

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली:  90 के दशक की टॉप अदाकाराओं में से एक करिश्मा कपूर जल्द ही ओटीटी फिल्म मर्डर मुबारक जरिए कमबैक करने को तैयार हैं। लंबे समय से इस फिल्म का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है और अब मर्डर मुबारक का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है।

सस्पेंस से भरपूर इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर आपका भी दिमाग घूम जाएगा और आप इस मूवी की रिलीज के लिए बेताब हो जाएंगे। आइए एक नजर मर्डर मुबारक (Murder Mubarak) के इस शानदार ट्रेलर पर डालते हैं।

यहां देखें मर्डर मुबारक का ट्रेलर 

निर्माता दिनेश विजान के मैडॉक फिल्म बैनर तले बनी मर्डर मुबारक फिल्म को लेकर बीते दिनों से काफी बात हो रही है। एक्टिंग की दुनिया में करिश्मा कपूर के कमबैक के तौर इस मूवी को देखा जा रहा है। सोमवार को मेकर्स की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई थी कि मंगलवार 5 मार्च को मर्डर मुबारक को ट्रेलर रिलीज किया जाएगा।

तय समयानुसार इस ओटीटी फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया गया है। इस ट्रेलर में एक्टर पंकज त्रिपाठी एसीपी भवानी सिंह के किरदार में एक मर्डर मिस्ट्री को सुलझाते नजर आ रहे हैं।

खूनी के सस्पेक्ट के तौर पर उनके निशाने पर करिश्मा कपूर, सारा अली खान और विजय वर्मा जैसे कई कलाकार है। इनके अलावा तिस्का चोपड़ा, संजय कपूर और डिंपल कपाड़िया भी पंकज की इस मर्डर मिस्ट्री की गुत्थी को और भी उलझा रहे हैं। कुल मिलाकर कहा जाए तो मर्डर मुबारक का ये ट्रेलर काफी दिलचस्प है।

कब रिलीज होगी मर्डर मुबारक

मर्डर मुबारक के ट्रेलर रिलीज के बाद हर कोई इस फिल्म की रिलीज का इंतजार करने लगा है। गौर करें इसकी रिलीज डेट की तरफ तो 15 मार्च 2024 को इस सस्पेंस थ्रिलर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा।

ये भी पढ़ें…विधायक बेहड़ ने 3 करोड़ 83 लाख के विकास कार्यों का किया लोकार्पण व शिलान्यास

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours