
ख़बर रफ़्तार, बरेली: इज्जतनगर थाना क्षेत्र के गायत्रीनगर में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराई, लेकिन उसके संबंध में जानकारी नहीं मिल सकी। इज्जतनगर इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 8.45 बजे उन्हें सूचना मिली कि गायत्री नगर गली नंबर 18 के पास एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस मृतक के कपड़ों को चेक किया, लेकिन कोई दस्तावेज नहीं मिल सका। वहीं आसपास के लोग भी उसे नहीं पहचान सके। पुलिस ने युवक की शिनाख्त के लिए शव को मोर्चरी में रखवा दिया है।
+ There are no comments
Add yours