सावन के तीसरे सोमवार पर बरेली में विशेष आयोजन, हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर फूलों की बारिश

खबर रफ़्तार, बरेली:  सावन का तीसरा सोमवार बरेली के लिए बेहद खास रहा। शहर के सात नाथ मंदिरों में उमड़े कांवड़ियों पर पहली बार हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए। इस दौरान नाथ नगरी हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठी।

सावन के तीसरे सोमवार को बरेली के सात नाथ मंदिरों में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ी। पहली बार नाथ नगरी में शिवभक्तों पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए। कमिश्नर, डीआईजी, डीएम और एसएसपी ने हेलीकॉप्टर से भक्तों पर पुष्प वर्षा की। आसमान से बरसते फूलों के बीच शिवभक्तों ने हाथ उठाकर हर-हर महादेव के जयकारे लगाए। इस दौरान मंदिर परिसर जयकारों से गुंजायमान हो गए। शहरवासी भी खुश नजर आए।
कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, डीआईजी अजय कुमार साहनी, डीएम अविनाश सिंह व एसएसपी अनुराग आर्य ने बाबा वनखंडी नाथ, धोपेश्वरनाथ व तपेश्नरनाथ मंदिरों में शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा की। इससे पूर्व सभी अफसर पुलिस लाइन में एकत्र हुए। यहां हेलीकॉप्टर से उड़ान भरी और नाथ नगरी में फूल बरसाए।
नाथ मंदिरों में आधी रात के बाद से जलाभिषेक शुरू हो गया। सुबह होते-होते भक्तों की कतार लंबी होती गई। हरिद्वार, कछला घाट से गंगाजल लेकर आए कांवड़ियों ने भगवान शिव का अभिषेक किया। इस दौरान मंदिर हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठे।
किला स्थित बाबा अलखनाथ मंदिर में मंदिर के महंत कालूगिरी महाराज ने बताया कि मंदिर में भक्तों की भीड़ को देखते हुए आने जाने के लिए अलग रास्ते बनाए गए, जिससे भक्तों को पेरशानी न हो। मंदिर में रात 12 बजे से ही जलाभिषेक शुरू हो गया।
बाबा त्रिवटीनाथ मंदिर में सोमवार सुबह चार बजे महाआरती के बाद जलाभिषेक की शुरुआत हुई। मंदिर के मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल ने बताया कि मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए पूरी व्यवस्था की गई है। यहां कांवड़ियों के लिए अलग लाइन बनाई गई।
बाबा धोपेश्वर नाथ मंदिर में बड़ी संख्या में कांवड़ियों की टोली यहां जलाभिषेक करने पहुंची। तपेश्वर नाथ मंदिर में तड़के तीन बजे से जलाभिषेक शुरू हो गया। मढ़ीनाथ मंदिर के पुजारी धमेंद्र गिरी ने बताया कि मंदिर में सुबह चार बजे से जलाभिषेक शुरू हो गया। पशुपति नाथ मंदिर में भी आरती के बाद भोले का भक्त जलाभिषेक किया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours