ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने हिमाचल प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा (HP SET) 2024 के लिए अनौपचारिक उत्तर-कुंजियां हाल ही में 25 मई को जारी कर दी। आयोग द्वारा इसके साथ ही उम्मीदवारों से इन उत्तर-कुंजियों पर उनकी आपत्तियों को आमंत्रित किया जा रहा है। अधिसूचना के मुताबिक यदि किसी उम्मीदवार को उत्तर-कुंजियों (HPPSC SET Answer Key 2024) पर कोई आपत्ति है, तो वे इसे ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित अंतिम तिथि 30 मई तक दर्ज करा सकते हैं।
उम्मीदवारों को उत्तर-कुंजियां (HPPSC SET Answer Key 2024) डाउनलोड करने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, hppsc.hp.gov.in पर विजिट करना होगा। फिर आंसर-की सेक्शन में एक्टिव किए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से उम्मीदवार आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं, आपत्तियां दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को HPPSC के अप्लीकेशन पोर्टल, hppsconline.hp.gov.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को अपनी यूजर आइडी और पासवर्ड की डिटेल भरकर सबमिट करनी होगी। लॉग-इन के बाद उम्मीदवार आंसर-की पर आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे।
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें हिमाचल प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा की अनौपचारिक उत्तर-कुंजियों पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 100 रुपये प्रति प्रश्न की दर से शुल्क का भी भुगतान करना होगा। हालांकि, शुल्क 500 रुपये से अधिक नहीं होगा। उम्मीदवार शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से कर सकेंगे।

निर्धारित आखिरी तारीख तक शुल्क के साथ उम्मीदवारों द्वारा दर्ज कराई गई आपत्तियों की समीक्षा HPPSC सम्बन्धित विषय विशेषज्ञों से कराएगा। समीक्षा के आधार पर आयोग द्वारा फाइनल आंसर-की जारी किए जाएंगे और इसके बाद नतीजे (HPPSC SET 2024 Result) घोषित किए जाएंगे। बता दें कि HPPSC ने SET 2024 का आयोजन 28 अप्रैल को किया था।
 
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            
 
                 
                                     
                                     
                                     
                             
                             
                             
                                                         
                                
                         
                                                 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                
+ There are no comments
Add yours