
ख़बर रफ़्तार, देहरादून: उत्तराखंड में कैंसर के मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। राज्य के कुमाऊं मंडल में भी कैंसर रोगियों की संख्या काफी बढ़ रही है। शहर के स्वामी राम कैंसर इंस्टीट्यूट के कैंसर रोग विशेषज्ञों ने बताया कि कैंसर चिकित्सालय में बीते 13 साल में कैंसर मरीजों की संख्या दो गुना हुई।
राजकीय मेडिकल कॉलेज के अधीन स्वामी राम कैंसर संस्थान की स्थापना 2009 में हुई थी। स्थापना के बाद से संस्थान में कुमाऊं के लोगो को कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का इलाज मिलने लगा। साल 2010 में जहां कैंसर के कुल 2889 मरीज ही इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचते थे, वही लगभग 13 साल में यह दायरा करीब दो गुना तक बढ़ा है। कैंसर अस्पताल में इलाज करवाने आए मरीजों की संख्या 2023 तक करीब 6574 तक पहुंची है, जिसमें ओपीडी से लेकर भर्ती मरीजों की संख्या शामिल है।
ये पढ़ें- उत्तराखंड में मई माह में होंगे निकाय चुनाव, सरकारी मशीनरी ने तेज की तैयारी
स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट के निदेशक डाॅ़ केसी पांडे ने बताया कि चिकित्सालय में हर साल हजारों की तदाद में कैंसर रोगी इलाज के लिए पहुंचते है। इसमें सबसे ज्यादा पुरूषों में सिर, गर्दन और मुंह का कैंसर , वहीं महिलाओं में स्तन कैंसर और सर्वाइकल कैंसर के केस सामने आते है। उन्होंने बताया कि बीते कई दशको से मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। प्रतिदिन खराब जीवनशैली और खराब खान-पान लेना ही इस जानलेवा बीमारी का मुख्य कारण है।
+ There are no comments
Add yours