12.8 C
London
Saturday, July 27, 2024
spot_img

एनटीए ने जारी किया सीएसआईआर नेट दिसंबर रिजल्ट, ये रहा डायरेक्ट लिंक

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली:  ज्वाइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा (CSIR UGC NET December 2023) का आयोजन 26, 27 और 28 दिसंबर 2023 को किया गया था जिसके बाद से उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट जारी होने का इंतजार था जो अब खत्म हो गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से सीएसआईआर नेट दिसंबर 2023 रिजल्ट आज यानी 4 फरवरी 2024 को घोषित कर दिया गया है।

रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जारी किया गया है। जिन भी उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था वे तुरंत ही वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से नतीजे चेक कर सकते हैं।
इन स्टेप्स से चेक करें परिणाम
  • सीएसआईआर नेट दिसंबर रिजल्ट चेक करने के लिए सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Joint CSIR-UGC NET DECEMBER-2023 Score Card Window Open लिंक दिखाई देगा जिस पर क्लिक करें।
  • अब आपको एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया सिक्योरिटी पिन दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपका स्कोर कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

आपको बता दें इस परीक्षा का आयोजन देश भर के 176 शहरों के 365 सेंटर्स पर करवाया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद 6 जनवरी को आंसर की जारी की गयी थी। प्रोविजनल आंसर की पर 8 जनवरी 2023 तक आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया गया है। अब आंसर की पर दर्ज आपत्तियों के निराकरण के बाद उम्मीदवारों का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। सीएसआईआर नेट एग्जाम से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-15 फ्लॉप के बाद नसीब हुई थी पहली हिट फिल्म, ऐसे ‘रिफ्यूजी’ से बने सिनेमा के ‘गुरु’

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here