अब महिलाओं को टिकट के लिए नहीं लगानी पड़ेगी लाइन, रेलवे ने उच्चधिकारियों को दिए ये खास निर्देश

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, भदोही : अब महिलाओं को टिकट के लिए बुकिंग कार्यालय के बाहर लाइन नहीं लगानी पड़ेगी बल्कि उन्हें वरीयता के आधार पर पहले टिकट दिया जाएगा। आरक्षण केंद्र व जनरल बुकिंग के कर्मचारियों को उच्चाधिकारियों ने इस संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी कर दिया है। पिछले दिनों आरक्षण केंद्र पर इसे लेकर बुकिंग क्लर्क व यात्रियों में जमकर तक-झक हुई थी।

आरोप है कि बुकिंग क्लर्क ने महिलाओं को पुरुषों के साथ लाइन में लगने के लिए कह दिया था। इससे नाराज यात्रियों ने बुकिंग क्लर्क के खिलाफ उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी। इसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया था।
वाराणसी-जंघई रेलखंड स्थित भदोही स्टेशन कमाई के मामले में भले ही अव्वल है लेकिन सुविधाओं का घोर अभाव है। कर्मचारियों की कमी के कारण आरक्षण व जनरल टिकट के लिए महज एक एक खिड़की का संचालन किया जा रहा है। इससे यात्रियों की लंबी कतार लग जाती है। इसी में कोई महिला टिकट के लिए आ गई तो दिक्कत बढ जाती है।

महिलाओं को पहले टिकट देने पर होता है विरोध

अलग से व्यवस्था न होने के कारण कई बार महिलाओं को पुरुषों के साथ कतार में लगना पड़ता है। जबकि कई बार महिलाओं को पहले टिकट देने पर कुछ यात्री भी विरोध करने लगते हैं। एक सप्ताह पूर्व आरक्षण केंद्र पर ऐसा ही मामला देखने में आया था। दो महिलाएं एक साथ टिकट के लिए पहुंची। उन्हें टिकट देने पर अन्य यात्री नाराज न हो जाएं इसलिए बुकिंग क्लर्क ने महिलाओं को लाइन में लगने को कह दिया। इसे लेकर यात्री भड़क गए व जमकर तू तू मैं मैं हुई।

महिलाओं को पहले टिकट देने का है प्रावधान 

स्टेशन अधीक्षक बीबी मिश्र का कहना है कि बड़े स्टेशनों पर महिलाओं के लिए अलग से बुकिंग होती है लेकिन जहां एकल खिड़की का संचालन हो रहा है। वहां महिलाओं को वरीयता के आधार पर बिना लाइन में लगे पहले टिकट देने का प्रविधान है। इस संबंध में संबंधित कर्मचारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया है।

यह भी पढ़ें- CISCE कब जारी करेगा क्लास 10th और 12th का रिजल्ट, डेट एवं टाइम पर ये है लेटेस्ट अपडेट

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours