
ख़बर रफ़्तार, शामली: जनपद के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए यह खुशखबरी भरी खबर है। कोरोना काल से अब तक राशन वितरण प्रणाली पर कार्ड धारक कम राशन देने की शिकायतें कर रहे थे। ऐसे में राशन वितरण प्रणाली में सुधार किया गया है।
सही मात्रा दर्ज करने पर कार्ड धारक अंगूठा लगाता है। उसके बाद मशीन पर तौलते समय डीलर मात्रा घटाकर देते हैं। यानी लगभग 10 या 12 किग्रा। उपाय निकाला गया कि जब डीलर कांटे पर सही तौल करें तब कार्ड धारक अंगूठा लगाए। इससे डीलरों की मनमानी रुकेगी। इस उपाय के अंतर्गत साफ्टवेयर तैयार किया गया। कांटे और ई-पोस मशीन को आपस में जोड़ दिया गया है।
434 दुकानों पर पहुंची इडब्ल्यएस मशीन
जनपद में 2.19 लाख एपीएल कार्ड धारक हैं जबकि 14 हजार से अधिक अंत्योदय कार्ड धारक हैं। अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रत्येक तीन माह में सस्ती दरों पर चीनी भी मिलेगी। तीन माह में एक बार तीन किलो चीनी प्रत्येक अंत्योदय कार्ड धारक को दी जाती है। इन्हें बाजार के भाव में नहीं बल्कि सस्ती दरों यानि 18 रुपये प्रति किलो चीनी मिलेगी। अंत्योदय कार्डधारकों के डाटा में चीनी को भी जोड़ा गया है।
जनपद की समस्त दुकानों पर इडब्ल्यूएस मशीनें पहुंचा दी गई हैं। कोटेदार कार्डधारक को अब कम राशन नहीं दे पाएंगे। इ-पोश मशीन को कांटे से जोड़ा गया है। कार्डधारक का ब्यारा मशीन में दर्ज है। यूनिट के अनुसार ही शत-प्रतिशत राशन मिलेगा। -अंकुर यादव, डीएसओ।
+ There are no comments
Add yours