खबर रफ़्तार, लखनऊ : डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के शहीद पथ स्थित मातृ शिशु रेफरल हॉस्पिटल में मंगलवार को अत्याधुनिक पोषण पुनर्वास केन्द्र (एनआरसी) शुरू हुआ। यहां कुपोषित बच्चों की पहचान कर इन्हें जरूरी उपचार और पोषण मुहैया कराया जाएगा। यह केंद्र सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में काम करेगा। एनएचएम की मिशन निदेशक डॉ. पिंकी जोवेल और लोहिया संस्थान के निदेशक डॉ. सीएम सिंह ने केन्द्र की शुरुआत की। निदेशक ने कहा कि केंद्र बच्चों में कुपोषण से निपटने और सेहतमंद बनाने में मदद करेगा। यहां नवजात बच्चों के कुपोषण प्रबंधन के लिये अनुसंधान व प्रशिक्षण दिया जाएगा।
अब होगा मातृ शिशु रेफरल हॉस्पिटल में कुपोषित बच्चों का इलाज, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में करेगा काम

+ There are no comments
Add yours