खबर रफ़्तार, टिहरी :टिहरी जनपद के घनसाली निवासी एक व्यक्ति से 27 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपित नाइजीरिया का नागरिक और एक नागालैंड निवासी महिला को पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार किया है।
11 करोड़ रुपये का दिया था प्रलोभन
एसएसपी टिहरी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल निवासी घनसाली टिहरी एनजीओ संचालित करते हैं। पिछले साल इन्हें बैंक अधिकारी बनकर नाइजीरिया का नागरिक इरीभोग जेरोम विक्टर ने फोन किया और ग्रामीण क्षेत्र में विकास के लिए 11 करोड़ रुपये देने का प्रलोभन दिया
धोखाधड़ी का मुकदमा कराया दर्ज
लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल उसकी बातों में आ गए और उन्होंने अलग-अलग खातों में 27 लाख 28 हजार 500 रुपये जमा कराए। लेकिन सेमवाल के खातों में कोई रुपये नहीं आया। उसके बाद लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल ने घनसाली थाना में अज्ञात आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया।
काल डिटेल के आधार पर दबोचा
पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज और काल डिटेल के आधार पर नोएडा से नाइजिरिया के नागरिक इरीभोग जेरोम विक्टर और नागालैंड निवासी महिला ल्यांग पिखुम्ला चांग को गिरफ्तार किया है। दोनों ने अलग-अलग एटीएम कार्ड से उक्त धनराशि निकाली थी।
दिल्ली में रह रहे थे लिव इन रिलेशन में
एसएसपी ने बताया कि विक्टर और ल्यांग पिखुम्ला दोनों चार साल से दिल्ली में लिव इन रिलेशन में रहते हैं। इनका दो साल का बेटा भी है। महिला अभी गर्भ से है। नाइजिरिया निवासी ठग दिल्ली में टूरिस्ट वीजा पर आया था। उसका वीजा खत्म हो गया है। वह दिल्ली में फर्जी तरीके से रह रहा था। दोनों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
कलियर: कमेटी के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, धमकी
मुकर्रबपुर निवासी एक कारोबारी से कमेटी के नाम पर 5.80 लाख की धोखाधड़ी की गई। जब कारोबारी ने अपनी रकम वापस मांगी तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
+ There are no comments
Add yours