नई टिहरी: श्री देव सुमन विश्वविद्यालय में 27 सितम्बर को छात्र संघ चुनाव

खबर रफ़्तार, टिहरी: श्री देव सुमन विश्वविद्यालय, कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल और सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपतियों की बैठक हुई, जिसमें 27 सितम्बर को  छात्र संघ चुनाव कराने की तिथि तय की गई।

श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव 27 सितम्बर 2025 को कराए जाएंगे। शनिवार को कुलपति की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय प्रशासन की बैठक में चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई। विश्वविद्यालय के शैक्षणिक कैलेंडर 2025-26 के अनुसार सितम्बर माह के अंतिम सप्ताह में छात्र संघ चुनाव कराने का निर्णय लिया गया था।

राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में एक ही दिन चुनाव कराने की व्यवस्था है। इस क्रम में श्री देव सुमन विश्वविद्यालय, कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल और सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपतियों की बैठक में 27 सितंबर की तिथि तय की गई थी।

बैठक में छात्र संघ चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की गई। उच्च शिक्षा निदेशालय के निर्देशों के तहत इस बार कोषाध्यक्ष और सह-सचिव पद छात्राओं के लिए आरक्षित किए गए हैं। आगामी चुनावों में यह आरक्षण क्रमवार अलग-अलग पदों पर लागू होगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours