मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायतों के निवारण में बरती गई लापरवाही, अधिकारियों के रोके वेतन

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, पौड़ी:  जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1905 की वर्चुअल के माध्यम से समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने पुरानी शिकायतों का निस्तारण न करने वाले विभागीय अधिकारियों के वेतन रोकने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए। कहा कि शिकायतों के निस्तारण में बरती जा रही लापरवाही पर संबंधित अधिकारियों का स्पष्टीकरण भी तलब किया जाए।

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की विभागवार समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को छोटी-छोटी शिकायतों का अपने स्तर से समाधान करने को कहा। ताकि अनावश्यक रुप से ऐसी छोटी शिकायतें संबंधित पोर्टल पर दर्ज न हो। कहा कि जिन लोगों की शिकायतों का निस्तारण किया जाता है उनसे संपर्क कर उसकी जानकारी भी दी जाए।

सभी अधिकारियों को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन का आनलाइन प्रशिक्षण 

सबसे ज्यादा शिकायतों वाले विभागों में शिक्षा, वन विभाग, पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को चेतावनी भी दी कि जो शिकायतें दर्ज हैं उनका निस्तारण समय पर पूरा करें। डीएम डा. चौहान ने जिला विकास अधिकारी को सभी अधिकारियों को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन का आनलाइन प्रशिक्षण देने को भी कहा।

इस मौके पर मुख्य विकस अधिकारी अपूर्वा पांडे, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, मुख्य शिक्षा अधिकारी दिनेश गौड़, जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री आदि शामिल रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours