नीट यूजी सिलेबस में होगी कटौती, अगले सप्ताह होगा रिलीज, जनवरी में शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली:   नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (National Eligibility cum Entrance Test Undergraduate) परीक्षा के लिए अगले सप्ताह सिलेबस जारी किया जाएगा। एनटीए की ओर से जारी होने वाले इस पाठ्यक्रम में कटौती की गई है। इसका आशय है कि इस सिलेबस में कुछ टॉपिक्स को कम किया गया है। इसकी सटीक जानकारी अगले सप्ताह पाठ्यक्रम के बाद ही मिल सकेगी।

मीडिया संस्थान से बातचीत में एनटीए के डायरेक्टर जनलर सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि “एनटीए अगले सप्ताह नीट यूजी पाठ्यक्रम को जारी करेगा, ताकि इससे छात्रों को तैयारी में मदद मिल सके। जारी होने वाला सिलेबस घटा हुआ होगा। छात्रों को प्रवेश परीक्षा के लिए अपनी पढ़ाई की योजना बनाने के लिए छह महीने से अधिक का समय मिलेगा।

इसके अलावा, मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि नीट यूजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जनवरी में शुरू होगी। हालांकि, इस महीने में किस तारीख से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। इसलिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें, जिससे उन्हें ताजा अपडेट मिल सके।

NEET UG 2024: नीट यूजी परीक्षा के लिए ऐसे कर पाएंगे ऑनलाइन आवेदन

नीट यूजी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट, neet.nta.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर, NEET 2024 पंजीकरण लिंक (एक बार एक्टिव होने पर) पर क्लिक करें। अब नियमों और शर्तों को स्वीकार करने के लिए “मैं सहमत हूं” पर क्लिक करें और उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। व्यक्तिगत विवरण के साथ आवेदन पत्र भरें। अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करने से पहले एक बार फाॅर्म को अच्छी तरह पढ़ लें, तब सबमिट बटन पर एंटर करें। इसके बाद, आगे के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours